Hindi News देश हिन्दुस्तान शिखर समागम 2020 में नए दौर के नए नजरिए पर हुआ मंथन

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2020 में नए दौर के नए नजरिए पर हुआ मंथन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम के मंच पर आज देश के विकास को लेकर आज चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के तीन साल का...

हिन्दुस्तान शिखर समागम 2020 में नए दौर के नए नजरिए पर हुआ मंथन
Yogi Adityanath in Hindustan Shikhar Samagam
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: Shankar
Sat, 22 Feb 2020 05:53 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित हिन्दुस्तान शिखर समागम के मंच पर आज देश के विकास को लेकर आज चर्चा हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी सरकार के तीन साल का लेखा-जोखा रखा। उन्होंने एक्सप्रेसवे से लेकर महिला सुरक्षा के मुद्दे पर अपनी बात रखी। यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर निशाना साधाते हुए कहा कि यूपी में समाजवाद का मतलब सिर्फ परिवारवाद होकर रह गया है।

इससे पहले इस मंच से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ, राजद नेता मनोज झा, असदुद्दीन ओवैसी, सुधांशु त्रिवेदी, सपा मुखिया अखिलेश यादव, खिलाड़ी मुमताज, काजल, खुशबू, तिग्मांशु धूलिया, स्वरा भास्कर, जीशान अयूब और आयुष्मान खुराना ने अपनी बातें रखीं।

हिन्दुस्तान शिखर समागम के दूसरे सत्र में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोलने के साथ ही केंद्र सरकार के कामों को गिनाया। उन्होंने कहा कि यह देश सबका है, किसी माइनॉरिटी या मेजोरिटी का नहीं। तीसरे सत्र में कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था और रोजगार पर बात नहीं करती, बल्कि हर चीज में पाकिस्तान से तुलना करती है। राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने कहा कि हम महासागर हैं, हमें तालाब से तुलना नहीं करनी चाहिए। चौथे सत्र में एथिलीट खुशबू गुप्ता, हॉकी खिलाड़ी मुमताज खान और एथिलीट काजल शर्मा ने अपनी बातें रखीं। पांचवें सत्र में ओवैसी और सुधांशु की नोकझोंक देखने को मिली। ओवैसी ने कहा कि एनआरसी से करीब 8 करोड़ लोग प्रभावित होंगे, वहीं सुधांशु ने कहा कि सरकार ने अभी ड्राफ्ट भी नहीं किया है। हिन्दुस्तान शिखर समागम के छठे सत्र में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा कि समाजवादी पार्टी एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेगी और वह एनआरसी-एनपीआर और सीएए के खिलाफ हैं।


Live Coverage of Hindustan Shikhar Samagam 2020:
 

Sat, 22 Feb 2020 04:58 PM

गोवंश को घर में रखकर पोषण करने वालों को 900 रुपए दे रहे हैं : सीएम योगी

हिन्दुस्तान शिखर समागम में सीएम योगी ने कहा, 'आवारा पशुओं पर योजनाबद्ध कार्यक्रम शुरू किया है। हरेक जनपद 2 निराश्रय स्थल शुरू किया है। साढ़े चार लाख गोवंशों को इन जगहों पर रखा है। जो किसान निराश्रित गोवंश को घर में रखकर पोषण करेगा, उसे प्रतिमाह 900 रुपये दे रहे हैं।'

Sat, 22 Feb 2020 04:56 PM

जो लोग कसाइयों का समर्थन कर रहे थे, आज गायों की बात कर रहे हैं : सीएम योगी

हिन्दुस्तान शिखर समागम में आवारा पशुओं की समस्या पर सीएम योगी ने कहा, 'जो लोग तीन साल पहले तक कसाइयों का समर्थन कर रहे थे, आज गायों का समर्थन कर रहे हैं।'

Sat, 22 Feb 2020 04:54 PM

शिक्षक पर सीएम योगी ने अपना पक्ष रखा

Sat, 22 Feb 2020 04:54 PM

अच्छी बात है कि हर व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करेगा : सीएम योगी

हिन्दुस्तान शिखर समागम में सीएम योगी ने कहा, 'अच्छी बात है कि हर व्यक्ति हनुमान चालीसा का पाठ करेगा, इससे बल और बुद्धि दोनों विकसित होती है। आज से छह बरस पहले की स्थिति याद कीजिए, लोगों का नजरिया और पहनावा कुछ और होता है। आज मंदिर जा रहे हैं, यह स्वस्थ बदलाव है।'

Sat, 22 Feb 2020 04:52 PM

गोली मारने की नीयत से आने वालों को 10 बार सोचना पड़ेगा : सीएम योगी

हिन्दुस्तान शिखर समागम में सीएम योगी ने कहा, 'जो गोली मारने की नीयत से आएगा, उसे दस बार सोचना पड़ेगा। सुरक्षा सबको देंगे, लेकिन कोई बदनीयती से आएगा तो गोली उधर से या इधर से तो चलेगी।'

Sat, 22 Feb 2020 04:51 PM

शिक्षकों की भर्ती का मामला कोर्ट में लंबित है : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'फिर हमने 69 हजार शिक्षकों की बहाली निकाली, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया कि ऐसे शिक्षामित्र जो इसके लिए योग्य हों उनके पर विचार किया जाए। यह मामला कोर्ट में लंबित है। हम अपनी सारी प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं।'

Sat, 22 Feb 2020 04:42 PM

शिक्षकों की भर्ती पर सीएम योगी बोले

सीएम योगी ने कहा, 'एक लाख 5 हजार लोगों ने आवेदन किया। लिखित परीक्षा में 41 हजार लोगों ने क्वालिफाइ किया और सभी लोगों बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों मे नौकरी कर रहे हैं।'

Sat, 22 Feb 2020 04:40 PM

लड़कियों की शादी के लिए 51 हजार रुपए : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'एक साल में कन्या सुमंगला योजना से दो लाख 60 हजार बालिकाएं लाभान्वित हुई हैं। शादी के लिए सामूहिक विवाह योजना के लिये 51 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।'

Sat, 22 Feb 2020 04:38 PM

कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होते ही अकाउंट में पैसे जाते हैं : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होते ही उसके अकाउंट में कुछ पैसा, एक साल की उम्र के होने पर कुछ पैसा, पहली क्लास में जाने के बाद कुछ पैसा जाएगा।'

Sat, 22 Feb 2020 04:37 PM

तीसरे बजट में हमने महिलाओं से संबंधित योजनाओं को केंद्र में रखा : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'महिलाओं से संबंधित योजनाओं को हमने अपने तीसरे बजट में क्रेंद में रखा है। बालिका के जन्म लेने और उसके शादी विवाह की उम्र के होने तक हमने उनके लिए काफी योजनाएं चवलाईं।'

Sat, 22 Feb 2020 04:35 PM

हमें गर्व होना चाहिए कि भगवान राम और कृष्ण यहां पैदा हुए : सीएम योगी

Sat, 22 Feb 2020 04:33 PM

इंफ्रास्ट्रक्चर का आर्थिक विकास और प्रति व्यक्ति आय पर असर पड़ता है : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'इंफ्रास्ट्रक्चर का आर्थिक विकास और प्रति व्यक्ति आय पर असर पड़ता है। उत्तर प्रदेश एक लाख करोड़ से ज्यादा का निर्यात केवल MSME सेक्टर से कर रहा है। हमारे प्रदेश का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़ा है।'

Sat, 22 Feb 2020 04:32 PM

जेवर में हम एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना रहे हैं : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'आगरा में मेट्रो का काम शुरू होगा। आगरा में मेट्रो का काम शुरू होगा। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बना रहे हैं।'

Sat, 22 Feb 2020 04:29 PM

गंगा एक्सप्रेसवे के लिए डीपीआर अंतिम चरण में : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'बुंदलखंड एक्सप्रेसवे का शिलान्यास 29 फरवरी को प्रधानमंत्री से कराने जा रहे हैं। एक्सप्रेस वे बनने के बाद चित्रकूट से दिल्ली की दूरी 5 घंटे में तय होगी। तीसरा एक्सप्रेसव गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ से प्रयागराज का होगा। इसके लिए डीपीआर अंतिम चरण में है।'

Sat, 22 Feb 2020 04:27 PM

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए 11 हजार 800 करोड़ : सीएम योगी

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए हमने 96% जमीन अधिग्रहण करने के बाद प्रधानमंत्री से इसका शिलान्यास करवााया। एक्सप्रेसवे 11 हजार 800 करोड़ रुपये में तैयार हो रहा है।

Sat, 22 Feb 2020 04:26 PM

पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिए जमीन ही नहीं ली गई थी : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश यादव कहते हैं कि पू्र्वांचल एक्सप्रेसवे का उन्होंने 16 दिसंबर को शिलान्यास किया था। जब मार्च में मैं मुख्यमंत्री बना तो रिव्यू किया। इसपर कोई प्रगति नहीं हुई थी। मैंने जब पूछा तो पाया कि इसके लिए जमीन ही नहीं ली गई थी।

Sat, 22 Feb 2020 04:22 PM

दूसरे वर्ष मैंने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा, 'दूसरे वर्ष हमने इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया और एक साथ तीन एक्सप्रेस वे पर काम शुरू किया। चीनी मिल और गन्ना किसानों के लिये समर्थन मूल्य से ज्यादा दिया।'

Sat, 22 Feb 2020 04:20 PM

पहला वर्ष किसानों को समर्पित : सीएम योगी

लगभग तीन करोड़ किसानों के लिए पहला वर्ष समर्पित किया था। उनकी कर्जमाफी की योजना से लेकर उनको आधुनिक तकनीक देने की कोशिश हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि किसानों की आमदनी दोगुनी करनी है और यह तब होगी जब हम उनकी लागत कम करेंगे और आमदनी बढ़ाएंगे।

Sat, 22 Feb 2020 03:57 PM

मैं ट्रेंड सिंगर नहीं, ट्रेन सिंगर हूं : आयुष्मान खुराना

हिन्दुस्तान शिखर समागम में आयुष्मान खुराना ने कहा, 'मैं ट्रेंड सिंगर नहीं, ट्रेन सिंगर हूं। पश्चिम एक्सप्रेस में जब गाना गाता तो लोग पैसे दे देते थे।' इस मंच से आयुष्मान खुराना ने अपना फेवरेट गाना भी गाया।

Sat, 22 Feb 2020 03:55 PM

रोहित शेट्टी के साथ एक एक्शन फिल्म करना चाहता हूं : आयुष्मान खुराना