Hindi News देश LIVE: चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर भेजा, अब CBI मुख्यालय ले जाया जा रहा

LIVE: चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर भेजा, अब CBI मुख्यालय ले जाया जा रहा

Chidambaram Hearing Live Updates: आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। इससे पहले पी चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ...

LIVE: चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर भेजा, अब CBI मुख्यालय ले जाया जा रहा
कांग्रेस नेता चिदंबरम
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: MadanEdited By: Shankar
Thu, 22 Aug 2019 06:52 PM

Chidambaram Hearing Live Updates: आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। इससे पहले पी चिदंबरम का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकीलों के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री की पत्नी नलिनी और पुत्र कार्ति राउज एवेन्यू अदालत परिसर पहुंचे। पूर्व वित्त मंत्री को बुधवार रात गिरफ्तार किया गया था। सीबीआई ने चिदंबरम को यहां बुधवार रात जोर बाग इलाके में स्थित उनसे आवास से गिरफ्तार किया था। 

अधिकारियों ने बताया कि चिदंबरम (73) को बुधवार रात सीबीआई मुख्यालय के अतिथि गृह में रखा गया। सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर पूछताछ शुरू होने से पहले उन्हें नाश्ता दिया गया। उन्होंने बताया कि चिदंबरम को बृहस्पतिवार को ही विशेष सीबीआई अदालत ले जाया जाएगा, जहां जांच एजेंसी द्वारा उनकी 14 दिनों की हिरासत मांगे जाने की संभावना है। चिदंबरम के वित्त मंत्री रहने के दौरान आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी दिलाने में बरती गई कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने 15 मई 2017 को उनके खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की थी। 

 

पढ़ें Chidambaram Arrest Live Updates: 

Thu, 22 Aug 2019 06:53 PM

चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय ले जाया जा रहा

आईएनएक्स मीडिया केस: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को कोर्ट के फैसले के बाद अब सीबीआई मुख्यालय ले जाया जा रहा है। कोर्ट ने चिदंबरम को 26 अगस्त तक सीबीआई की क्स्टडी में भेज दिया है।

Thu, 22 Aug 2019 06:48 PM

चिदंबरम के वकील और परिवार उनसे 30 मिनट ही कर सकते हैं मुलाकात

सीबीआई की हिरासत में चिदंबरम से उनके वकील और परिवार वाले हर दिन 30 मिनट तक मुलाकात कर सकते हैं।

Thu, 22 Aug 2019 06:43 PM

सीबीआई कोर्ट का बड़ा फैसला- चिदंबरम को 26 अगस्त तक हिरासत में भेजा

आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। सीबीआई कोर्ट ने पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक हिरासत में भेज दिया है। यानी पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड में भेजा गया है। परिवार और वकील हर दिन 30 मिनट मिल सकते हैं चिदंबरम सेष

Thu, 22 Aug 2019 06:36 PM

सीबीआई जज ने अपना फैसला सुनाना शुरू किया। 

सीबीआई जज ने अपना फैसला सुनाना शुरू किया।

Thu, 22 Aug 2019 06:12 PM

सबकी नजरें कोर्ट के फैसले पर टिकी, किसी भी वक्त आ सकता है फैसला

सीबीआई कोर्ट में चिदंबरम मामले में करीब डेढ़ घंटे सुनवाई चली। सीबीआई ने पांच दिन की हिरासत मांगी है। अब कोर्ट का फैसला किसी भी वक्त आ सकता है। हालांकि, इससे पहले कोर्ट ने कहा था कि वह साढ़े पांच बजे अपना फैसला सुनाएंगे। अब से कुछ देर में यह तय हो जाएगा कि चिदंबरम को रिहाई मिलती है या फिर हिरासत में भेज दिए जाते हैं। 

Thu, 22 Aug 2019 05:29 PM

किसी भी वक्त सीबीआई कोर्ट सुना सकता है फैसला

अब से कुछ देर में आएगा CBI कोर्ट का फैसला फैसला, चिदंबरम की रिमांड या रिहाई

Thu, 22 Aug 2019 05:13 PM

सीबीआई कोर्ट ने पी चिदंबरम की रिमांड को लेकर फैसला सुरक्षित रखा

आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिंदबरम की 5 दिन रिमांड वाली याचिका पर सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुरक्षइत रखा। स्पेशल जज अजय कुमार ने कहा कि साढ़े पांच बजे वह फैसला सुनाएंगे। 

Thu, 22 Aug 2019 05:11 PM

मैंने सीबीआई के हर सवालों का जवाब दिया- पी चिदंबरम

पी चिंदबरम ने कोर्ट में कहा कि कृपया आप सवाल और जवाब को देखें। एक भी प्रश्न नहीं है, जिसका मैंने जवाब नहीं दिया है। कृपया ट्रांस्क्रिप्ट पढ़ें। उन्होंने पूछा क्या विदेश में मेरा बैंक अकाउंट है, मैंने कहा नहीं। उन्होंने पूछा मेरे बेटा का है, मैंने कहा हैं मेरे बेटे का विदेश में एक बैंक अकाउंट है।

Thu, 22 Aug 2019 04:52 PM

चिंदबरम कोर्ट में कुछ बोलना चाहते थे तो तुषार मेहता ने विरोध किया

पी चिंदबरम कोर्ट में कुछ बोलना चाहते थे। जब चिदंबरम ने कोर्ट में कुछ बोलना चाहा तो सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने इसका विरोध किया और कहा कि वह यहां उनका प्रतिनिधित्व दो सीनियर वकील कर रहे हैं।

Thu, 22 Aug 2019 04:40 PM

चिदंबरम सहयोग नहीं कर रहे है, सीबीआई का ऐसा आरोप बेबुनियाद- सिंघवी

चिदंबरम की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई ने 14 महीने में एक बार बुलाया। फिर कहते हैं सहयोग नहीं कर रहे हैं। सहयोग नहीं करना तब होता है जब जांच एजेंसी मुझे पांच बार बुलाए और मैं न जाऊं। सहयोग न देने का मतलब यह नहीं होता कि वे जैसा चाहें वैसा ही जवाब हम दें।

Thu, 22 Aug 2019 04:28 PM

इंद्राणी मुखर्जी के बयान पर आधारित केस: सिंघवी

अदालत में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि सीबीआई का पूरा मामला इंद्राणी मुखर्जी के बयान पर आधारित है।

Thu, 22 Aug 2019 04:16 PM

सिब्बल ने सीबीआई की मांग का विरोध किया

चिदंबरम की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने पूछताछ के लिये पूर्व केंद्रीय मंत्री की पांच दिन की हिरासत दिये जाने की सीबीआई की मांग का विरोध किया।

Thu, 22 Aug 2019 04:10 PM

अदालत में सीबीआई की दलील

सीबीआई ने अदालत से कहा, 'आईएनएक्स मीडिया घोटाला धनशोधन का गंभीर एवं बड़ा मामला है।'

Thu, 22 Aug 2019 04:09 PM

चिदंबरम बोले- पिछले 24 घंटों से नहीं सोया

CBI अदालत में सुनवाई जारी, चिदंबरम बोले- पिछले 24 घंटों से नहीं सोया

Thu, 22 Aug 2019 04:07 PM

इंद्राणी और पीटर मुखर्जी को भी मिली जमानत: सिब्ब्ल

सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि इस मामले में इंद्राणी और पीटर मुखर्जी को भी जमानत मिल गई है। हालांकि, वे एक अन्य मामले में जेल में बंद हैं।

Thu, 22 Aug 2019 04:01 PM

कपिल सिब्बल ने अदालत में दी ये दलील

कपिल सिब्बल ने अदालत में कहा कि चिदंबरम के बेटे कार्ति समेत अन्य आरोपियों को इस मामले में जमानत मिल चुकी है।

Thu, 22 Aug 2019 03:55 PM

यह मनी लॉन्ड्रिंग का है क्लासिक उदाहरण: तुषार मेहता

CBI की ओर से बहस कर रहे तुषार मेहता ने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का क्लासिक उदाहरण है।

Thu, 22 Aug 2019 03:51 PM

जांच में सहयोग नहीं कर रहे चिदंबरम: CBI

पीटीआई के अनुसार, आइएनएक्स मीडिया मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान सीबीआई ने कहा कि चिदंबरम जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।

Thu, 22 Aug 2019 03:43 PM

चिदंबरम साजिश में शामिल थे: तुषार मेहता

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि INX मीडिया घोटाले में चिदंबरम दूसरों के साथ साजिश में शामिल थे।

Thu, 22 Aug 2019 03:41 PM

CBI ने मांगी 5 दिनों की रिमांड

आईएनएक्स मीडिया मामले में अदालत में चिदंबरम की पेशी हुई। सीबीआई के लिए जनरल सॉलिसिटर तुषार मेहता ने पांच दिनों की रिमांड की मांग की।