Hindi News देश CBI विवाद LIVE: लोधी रोड थाने से निकलने के बाद राहुल गांधी बोले, सच सबके सामने आ जाएगा

CBI विवाद LIVE: लोधी रोड थाने से निकलने के बाद राहुल गांधी बोले, सच सबके सामने आ जाएगा

सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर शुक्रवार कांग्रेस ने देशभर में सीबीआई मुख्यलायों के बाहर प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल हुई। दिल्ली में...

CBI विवाद LIVE: लोधी रोड थाने से निकलने के बाद राहुल गांधी बोले, सच सबके सामने आ जाएगा
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फोटो: एचटी)
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: NazneenEdited By: Rajesh
Fri, 26 Oct 2018 03:48 PM

सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर शुक्रवार कांग्रेस ने देशभर में सीबीआई मुख्यलायों के बाहर प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन में तृणमूल कांग्रेस भी शामिल हुई। दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए। इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने राहुल को हिरासत में भी लिया लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। वहीं इससे पहले केंद्रीय जांच एजेंसी (Central investigation bureau) के निदेशक आलोक कुमार वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ उनकी तरफ से दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। वर्मा ने अपनी याचिका में केंद्र की ओर से उन्हें छुट्टी पर भेजे जाने और अंतरिम प्रभार एजेंसी के संयुक्त निदेशक एम. नागेश्वर राव को सौंपे जाने के फैसले पर रोक लगाने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने सीवीसी को दो हफ्ते का समय दिया है मामले की जांच पूरी करने के लिए और सुप्रीम कोर्ट रिटायर जज एके पाटनायक को जांच की निगरानी करने के लिए नियुक्त किया गया है। वहीं, सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना भी छुट्टी पर भेजे जाने के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं।

 

 

आलोक वर्मा और राकेश अस्थाना को छुट्टी पर भेजने के बाद CBI ने कहा- दोनों पद पर बने रहेंगे

 

SC में सुनवाई और कांग्रेस के प्रदर्शन पर LIVE UPDATES

 

Fri, 26 Oct 2018 03:20 PM

सच सबके सामने आ जाएगा: राहुल गांधी

लोधी रोड थाने से निकलने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि पीएम भाग सकते हैं, छुप सकते है लेकिन अंत में सच सबके सामने आ जाएगा। सीबीआई डायरेक्टर को हटाना भी उनकी मदद नहीं करेगा

 

 

Fri, 26 Oct 2018 02:51 PM

लोधी रोड थाने में राहुल गांधी

पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद दिल्ली के लोधी रोड थाने में राहुल गांधी

 

Fri, 26 Oct 2018 02:00 PM

सुप्रीम कोर्ट में सच की जीत हुई: कांग्रेस

सुप्रीम कोर्ट में सच की जीत हुई, मोहरों के माध्यम से सीबीआई को हथियाने का सरकार का कुटिल प्रयास औंधे मुंह गिर गया : कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला

Fri, 26 Oct 2018 01:59 PM

घटनाक्रम से सीबीआई की प्रतिष्ठा धूमिल हुई

सीबीआई में हाल में हुए घटनाक्रम से उसकी प्रतिष्ठा धूमिल हुई है : जेटली 

Fri, 26 Oct 2018 01:58 PM

सुप्रीम कोर्ट का आदेश अत्यंत सकारात्मक घटनाक्रम: जेटली

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सीबीआई विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को 'अत्यंत सकारात्मक घटनाक्रम करार दिया है।
 

Fri, 26 Oct 2018 01:56 PM

राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया

सीबीआई प्रमुख आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने पर कांग्रेस का प्रदर्शन, राहुल गांधी को हिरासत में लिया गया
 

Fri, 26 Oct 2018 01:30 PM

कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

वर्मा को छुट्टी पर भेजे जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया

 

 

Fri, 26 Oct 2018 12:52 PM

जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार करना  चाहिए: राजनाथ सिंह

कांग्रेस के पास लोगों के मुद्दे नहीं है और वेवजह ऐसे मामले उठा रहे है। हमें जांच रिपोर्ट के आने का इंतजार करना  चाहिए: राजनाथ सिंह
 

Fri, 26 Oct 2018 12:50 PM

चंडीगढ़ में वाटर कैनन का इस्तेमाल

चंडीगढ़ में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया

 

Fri, 26 Oct 2018 12:40 PM

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए जाने पर कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है, दिल्ली के प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए
 

Fri, 26 Oct 2018 12:03 PM

कांग्रेस का दिल्ली में दयाल सिंह कॉलेज से मार्च शुरू

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, सीपीआई के नेता डी राजा और शरद यादव दयाल सिंह कॉलेज के बाहर जुटे। आलोक वर्मा को हटाए जाने के खिलाफ सीबीआई मुख्यालय तक मार्च करेंगे। 
 

Fri, 26 Oct 2018 11:56 AM

लखनऊ में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया

सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में सीबीआई मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।

 

 

Fri, 26 Oct 2018 11:53 AM

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने वर्मा और एनजीओ कॉमन कॉज की याचिकाओं पर सीबीआई और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। 
 

Fri, 26 Oct 2018 11:44 AM

नगेश्वर राव पॉलिसी से जुड़े फैसले नहीं ले सकते

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नए सीबीआई डायरेक्टर एन नगेश्वर राव पॉलिसी से जुड़े फैसले नहीं ले सकते है जब तक कोर्ट मामले की सुनवाई पूरी ना कर ले
 

Fri, 26 Oct 2018 11:40 AM

10 दिनों में जांच पूरी करे CVC


चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा मामले की जांच 10 दिनों पूरी करे CVC

Fri, 26 Oct 2018 11:38 AM

एके पटनायक करेंगे मामले की जांच

सीजेआई ने कहा, सुप्रीम कोर्ट के रिटायर जज एके पटनायक करेंगे मामले की जांच 

Fri, 26 Oct 2018 11:35 AM

दो हफ्ते के भीतर सीवीसी मामले की जांच पूरी करे: CJI

सॉलिसिटर जनरल के 10 दिनों में जांच पूरी ना करने पर सीजेआई गोगोई ने कहा कि आज से दो हफ्ते के भीतर सीवीसी मामले की जांच पूरी करे

Fri, 26 Oct 2018 11:32 AM

10 दिनों में मामले की पूरी जांच करना संभव नहीं : तुषार मेहत

सॉलिसिटर जरनल तुषार मेहत ने कहा, 10 दिनों में मामले की पूरी जांच करना संभव नहीं 
 

Fri, 26 Oct 2018 11:24 AM

CBI निदेशक आलोक वर्मा की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू 


छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ CBI निदेशक आलोक वर्मा की अपील पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू 
 

Fri, 26 Oct 2018 11:23 AM

अस्थाना भी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने भी छुट्टी पर भेजे जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया