Hindi News देश कुंभ 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुम्भ में स्नान के बाद गंगा आरती की

कुंभ 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुम्भ में स्नान के बाद गंगा आरती की

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) प्रयागराज में बुधवार को कुंभ मेले में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने पवित्र संगम में सीएम योगी के साथ डुबकी लगाई। कुम्भ में स्नान के बाद...

कुंभ 2019: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुम्भ में स्नान के बाद गंगा आरती की
amit shah in kumbh (PHOTO- HINDUSTAN)
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीPublished By: RajeshEdited By: Govind
Wed, 13 Feb 2019 04:16 PM

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) प्रयागराज में बुधवार को कुंभ मेले में हिस्सा लिया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष ने पवित्र संगम में सीएम योगी के साथ डुबकी लगाई। कुम्भ में स्नान के बाद अमित शाह ने गंगा आरती की और त्रिवेणी का पूजन भी किया। इसके बाद वे संत समाज के विभिन्न समूहों से मुलाकात करेंगे। 

बीजेपी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वह अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान विभिन्न पवित्र स्थानों पर जाएंगे और संतों से मिलेंगे। शाह की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब विभिन्न हिन्दुत्व समूह सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि पार्टी मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। राम मंदिर-बाबरी मस्जिद की जमीन की मिल्कियत का मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है।

Click below for live updates:

Wed, 13 Feb 2019 02:50 PM

निर्मोही अनि अखाड़े पहुंचे अमित शाह

संगम में स्नान के बाद निर्मोही अनि अखाड़े पहुंचे अमित शाह, यहां उनका स्वागत माला पहनाकर किया गया।

Wed, 13 Feb 2019 01:18 PM

अमित शाह ने गंगा आरती भी की

कुम्भ में स्नान करने के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने गंगा आरती के साथ-साथ त्रिवेणी पूजन भी किया। 

Wed, 13 Feb 2019 01:06 PM

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुम्भ में डुबकी लगाई

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कुंभ में डुबकी लगाई। बीजेपी अध्यक्ष के साथ अवधेशानंद, चिदानंद, डॉ रामकमल दस वेदांती, धर्मदास, नरेंद्र गिरि, हरि गिरि, योगी भी स्नान को गए।

Wed, 13 Feb 2019 12:48 PM

वसुंधरा राजे ने की शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से भेंट

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से आज सुबह भेंट की। 

Wed, 13 Feb 2019 11:02 AM

शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे ने भी संगम में डुबकी लगाई

मंगलवार(12 फरवरी) को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी त्रिवेणी स्नान किया।

Wed, 13 Feb 2019 11:01 AM

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं कुम्भ में स्नान 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शुक्रवार(8 फरवरी) को प्रयागराज पहुंचे थे। यहां गडकरी ने कहा कि दिल्ली से प्रयागराज तक जलमार्ग से आने के लिए सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर ली है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। यहां गंगा और यमुना में चार रीवरपोर्ट, फरक्का से पटना तक नदी सूचना प्रणाली और गंगा नदी में हिलसा मछली के सुगम आवागमन के लिए फरक्का में नैविगेशन लॉक की नई व्यवस्था का उद्घाटन करने के बाद मंत्री ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी थी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कुम्भ में आस्था की डुबकी लगाई थी। 
 

Wed, 13 Feb 2019 10:17 AM

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भी अमित शाह के साथ मौजूद रहेंगे

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. महेन्द्र नाथ पाण्डेय और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे।