फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल यात्राजन्माष्टमी पर जा रहे हैं वृंदावन तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी

जन्माष्टमी पर जा रहे हैं वृंदावन तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी

Janmashtami 2023: जन्माष्टमी के त्योहार पर ज्यादातर लोग वृंदावन जाने की प्लानिंग करते हैं। अगर इस दौरान आप भी कृष्ण नगरी जाने के बारे में सोच रहे हैं तो जाने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें।

जन्माष्टमी पर जा रहे हैं वृंदावन तो इन बातों का रखें ख्याल, नहीं होगी कोई परेशानी
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 05 Sep 2023 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

कृष्ण जन्माष्टमी इस साल 6 और 7 सितंबर को मनाई जाएगी। ऐसे में जन्माष्टमी जल्द आने वाली है। इस त्योहार के आने से पहले ही लोग घर पर बाल गोपाल के जन्‍म की तैयारियां करने लगते हैं। इस त्योहार के लिए लोग दूर-दूर से वृंदावन पहुंचते हैं। इस अवसर वृंदावन का माहौल बेहद खूबसूरत होता है। हालांकि, यहां पर इस दौरान भीड़-भाड़ खूब रहती है। अगर इस दौरान आप भी वृंदावन जा रहे हैं तो आपको भी बहुत सतर्क रहने की जरूरत होगी।

इन बातों का रखें ख्याल  

पहले से करें बुकिंग- वृंदावन में भीड़ हमेशा ही रहती है लेकिन कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी के दिन यहां भक्‍तों का मेला सा लग जाता है। अगर जन्माष्टमी पर वृंदावन जा रहे हैं तो पहले से होटल रूम की बुकिंग करें। इस दौरान काफी ज्यादा भीड़ होती है। 

बंदरों से रहें सतर्क- वृंदावन में बहुत बंदर हैं, जो आपके कीमती सामान पर हमला कर सकते हैं। अगर आप चश्‍मा पहन कर मंदिर जा रहे हैं तो अपने चश्‍में का विशेष ध्‍यान रखें क्‍योंकि यहां के बंदर चश्‍में पर ही अटैक करते हैं। वहीं प्रसाद को भी छुपा कर ही रखें।

चोरों से रहें सावधान-  भीड़ होने की वजह से यहां पर चोरों की संख्‍या भी बढ़ जाती है। अगर आप जन्‍माष्‍टमी पर वृंदावन जा रहे हैं तो कोशिश करें कि कोई भी कीमती सामन साथ लेकर मंदिर के दर्शन करने न निकलें। भगवान के लिए जितने रुपये का प्रसाद लेना है सिर्फ उतने ही रुपये ही जेब में रखें। 

Krishna Temple: दिल्ली-एनसीआर में हैं ये फेमस कृष्ण मंदिर, जन्माष्टमी पर कर आएं दर्शन

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें