World Tourism Day 2023: अक्टूबर में मिल रहे हैं लॉन्ग वीकेंड, घूमक्कड़ों के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के पास ये 5 हिल स्टेशन
World Tourism Day 2023: जल्द ही अक्टूबर महीने की शुरुआत में एक लॉन्ग वीकेंड आने वाला है। लेकिन अपने व्यस्त लाइफस्टाइल शेड्यूल की वजह से अगर अब तक आप कुछ प्लान नहीं कर पाए हैं तो दिल्ली के पास के ये 5

World Tourism Day 2023: दुनियाभर में हर साल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 27 सितंबर को वर्ल्ड टूरिज्म डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का खास मकसद दुनिया के विभिन्न हिस्सों में टूरिज्म के प्रति लोगों को जागरुक करना है। दुनियाभर में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो खूबसूरती की वजह से पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। लेकिन लोगों को इनके बारे में ज्यादा पता न होने की वजह से यहां का टूरिज्म सुस्त बना रहता है। जल्द ही अक्टूबर महीने की शुरुआत में एक लॉन्ग वीकेंड आने वाला है। लेकिन अपने व्यस्त लाइफस्टाइल शेड्यूल की वजह से अगर अब तक आप कुछ प्लान नहीं कर पाए हैं तो दिल्ली के पास के ये 5 हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। जहां जाकर न सिर्फ आपका स्ट्रेस दूर होगा बल्कि आप फ्रेश भी महसूस करेंगे।
कुफरी, हिमाचल प्रदेश-
कुफरी, हिमाचल प्रदेश राज्य के शिमला जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल हैं। सड़क मार्ग से, इसकी दूरी शिमला से तकरीबन 10 किलोमीटर और दिल्ली से महज 357 किलोमीटर है। कुफरी गर्मी के मौसम में एक पिकनिक स्पॉट के रूप में जाना जाता है। पर्यटकों को यहां का नेचर व्यू काफी खूबसूरत लगता है।बात अगर कुफरी में शॉपिंग वाली जगहों की करें तो यहां खरीदारी के लिए सबसे अच्छी जगह कुफरी का मॉल रोड, लक्कड़ बाजार और हिमाचल एम्पोरियम हैं। अगर आप कुफरी में बर्फ या स्नोफॉल देखने जाने का सोच रहे हैं, तो आप यहां पर दिसंबर से फरवरी के बीच जाएं।
बिनसर, उत्तराखंड-
उत्तराखंड के सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशनों में से एक बिनसर भी है। सड़क मार्ग से बिनसर, दिल्ली से 380 किमी और उत्तराखंड के नैनीताल जिले से लगभग 95 किमी की दूरी पर स्थित है। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बिनसर, हिल स्टेशन न सिर्फ कपल्स के घूमने के लिए परफेक्ट जगह है, बल्कि आप यहां दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ भी घूम सकते हैं। यह वीकेंड गुजारने के लिए सस्ती और शांत जगह हैं। जहां शहरों के शोर से दूर आपका मन रिलेक्स फील करेगा। बात अगर यहां के टूरिस्ट स्पॉट की करें तो यहां तेंदुआ, हिरण और चीतल के साथ 2०० से भी ज्यादा तरह के पक्षी देखने को मिल सकते हैं। जिसमें उत्तराखंड का राज्य पक्षी 'मोनाल' भी है, हालांकि अब यह पक्षी बहुत कम दिखाई देता है।
औली, उत्तराखंड-
भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाने वाला 'औली',उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र के चमोली जिले में स्थित है। दिल्ली से औली की दूरी सड़क मार्ग से, लगभग 545 किलोमीटर है। 'औली' हर समय एक अलग रंग में खूबसूरती बिखेरता हुआ नजर आता है। इसकी ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 3,000 मीटर है। यहां कई तरह की एडवेंचर्स एक्टिविटीज भी होती हैं। इसे भारत के सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों में से एक माना जाता है। यहां की सुंदरता को निहारने के लिए देश-विदेश से पर्यटक आते हैं।
नौकुचियाताल, उत्तराखंड-
नौकुचियाताल, उत्तराखंड राज्य के नैनीताल जिले में स्थित है। नौकुचियाताल का मतलब 'नौ कोनों वाली झील' होता है। यह उत्तराखंड में घूमने वाली उन लुभावनी जगहों में से एक है, जहां आप फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर सकते हैं। नौकुचियाताल हिल स्टेशन सड़क मार्ग से, दिल्ली से 306 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। कुमाऊं की पहाड़ियों पर बसा यह शहर चारों तरफ से हरी-भरी पहाडियों से घिरा हुआ है। यहां मनमोहक पहाड़ियों और झीलों का दृश्य आपको मंत्रमुग्ध कर देगा। आप यहां बच्चों के साथ बोटिंग के अलावा माउंटेन बाइकिंग, फिशिंग, पैरासेलिंग जैसी कई अन्य एक्टिविटीज भी कर सकते हैं। यहां गर्मी और मानसून में घूमने का मजा कुछ और ही है।
रानीखेत, उत्तराखंड-
रानीखेत, उत्तराखंड राज्य का एक छोटा पहाड़ी शहर है, यहां भी देखने लायक कई जगह और मंदिर हैं। दिल्ली से रानीखेत की दूरी सड़क मार्ग से, 376 किलोमीटर है। रानीखेत को 'रानी का मैदान' के नाम से भी जाना जाता है, जहां के देवदार और बलूत के पेड़ इस जगह की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं। अगर आप शहरी जीवन की भागदौड़ से कुछ दिन दूर होकर प्रकृति के साथ एक अच्छा समय बिताना चाहते हैं, तो आज ही रानीखेत घूमने की प्लानिंग कर लें। चारों तरफ पहाड़ और हरियाली आपका स्ट्रेस दूर करके आपका मन खुश कर देगी।
