फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल यात्राफर्नीचर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली-एनसीआर के ये 5 बाजार, दिवाली पर घर को दे सकते हैं नया लुक

फर्नीचर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली-एनसीआर के ये 5 बाजार, दिवाली पर घर को दे सकते हैं नया लुक

Best Places To Buy Cheap Furniture: आज आपको बताएंगे दिल्ली-एनसीआर के कुछ ऐसे फर्नीचर बाजारों के बारे में, जहां से आप बड़े ही सस्ते दाम में अच्छी क्वालिटी का ट्रेंडी फर्नीचर घर ला सकते हैं। 

फर्नीचर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली-एनसीआर के ये 5 बाजार, दिवाली पर घर को दे सकते हैं नया लुक
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीFri, 27 Oct 2023 04:45 PM
ऐप पर पढ़ें

Best Places To Buy Cheap Furniture: अगर इस दिवाली आप अपने घर या ऑफिस को नया लुक देने के लिए दिल्ली-एनसीआर की अच्छी फर्नीचर मार्केट्स ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म हो चुकी है। जी हां आज आपको बताएंगे दिल्ली-एनसीआर के कुछ ऐसे फर्नीचर बाजारों के बारे में, जहां से आप बड़े ही सस्ते दाम में अच्छी क्वालिटी का ट्रेंडी फर्नीचर घर ला सकते हैं। 

कीर्ति नगर-
दिल्ली के कीर्ति नगर फर्नीचर मार्केट का नाम एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर बाजार में शामिल है। इस बाजार में आपको 500 से अधिक रिटेलर और थोक विक्रेताओं के साथ जरूरत का हर सामान मिल जाएगा। इस बाजार में फर्नीचर की कीमत हजारों से शुरू होकर लाखों तक है। यहां आपको डाइनिंग सेट से लेकर सोफा,बेड, रॉकिंग चेयर, बंक बेड तक, सबकुछ मिल जाएगा। इतना ही नहीं आप यहां आकर अपनी जरूरत के हिसाब से फर्नीचर डिजाइन भी करवा सकते हैं। कीर्ति नगर मार्केट सोमवार को बंद रहती है। 

करोल बाग-
करोल बाग मार्केट में आपको कभी भी एक तरह का फर्नीचर नहीं मिलेगा। यहां  ब्रांडेड ट्रेंडी फर्नीचर से लेकर ट्रेडिशनल फर्नीचर की बहुत सारी दुकानें हैं। आप यहां से अपनी पसंद का कोई भी फर्नीचर भी खरीद सकते हैं।  

पंचकुइयां रोड-
दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में स्थित पंचकुइयां रोड फर्नीचर मार्केट 90 के दशक से लोगों के बीच अपनी खास जगह बनाए हुए है। इस पुराने और भरोसेमंद बाजार में आपको घर और ऑफिस को सजाने के लिए की तरह की ट्रेडिशनल राजस्थानी टेबल से लेकर लकड़ी से बने कई तरह के शोपीस मिल सकते हैं, जो आपके घर के इंटीरियर को एक क्लासिक टच देंगे। यह मार्केट सोमवार को बंद रहती है। पंचकुइयां मार्केट सोमवार को बंद रहती है। 

अमर कॉलोनी-
लाजपत नगर फेस 4 में बने अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट में विंटेज फर्नीचर के साथ आधुनिक फर्नीचर की एक बड़ी रेंज आपको देखने को मिल सकती है, जो आपके घर को एक नया लुक देगी। यहां से आप पॉकेट फ्रेंडली स्टाइलिश होम-डेकोरेशन की भी शॉपिंग कर सकते हैं। अमर कॉलोनी फर्नीचर मार्केट मंगलवार को बंद रहती है।

जेल रोड मार्केट-
हरी नगर से तिलक नगर तक फैला जेल रोड मार्केट भी फर्नीचर की खरीदारी के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां आपको एक लंबी कतार में दुकानें देखने को मिल जाएंगी। जहां कई वैरायटी के फर्नीचर के साथ डिजाइनर पर्दे, गद्दे, घड़ियां, लाइटें भी लटकी हुई नजर आएंगी। जेल रोड मार्केट बुधवार को बंद रहता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें