फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल यात्रालद्दाख में कैंपिंग के लिए ये जगह हैं बेहतरीन, सुकून के पल बिताने के लिए हैं एकदम परफेक्ट

लद्दाख में कैंपिंग के लिए ये जगह हैं बेहतरीन, सुकून के पल बिताने के लिए हैं एकदम परफेक्ट

Places For Camping in ladakh: लेह लद्दाख कैंपिंग लवर्स की फेवरिट प्लेस है। बर्फ से ढके ऊंचे पहाड़ों को देखकर कैंप का मजा लेना एक अलग ही आनंद देता है। यहां की कुछ बेहतरीन जगहों पर कैंपिंग करने जरूर जाए

लद्दाख में कैंपिंग के लिए ये जगह हैं बेहतरीन, सुकून के पल बिताने के लिए हैं एकदम परफेक्ट
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 03 Jun 2023 01:36 PM
ऐप पर पढ़ें

लेह-लद्दाख घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। हर ट्रेवलर की लिस्ट में ये जगह टॉप पर रहती हैं। यहां घूमने के लिए तो काफी सारी जगह हैं, साथ ही ये प्लेस कैंपिंग के लिए भी फेमस है। दूर किसी शहर में शांति और साफ हवा में समय बिताना चाहते हैं तो इस जगह पर जरूर जाएं। यहां जानिए लद्दाख की उन जगहों के बारे में जहां आप कैंपिंग का मजा ले सकते हैं। 

त्सो मोरिरी

त्सो मोरिरी लद्दाख की एक और खूबसूरत झील है, जहां कैंपिंग का लुत्फ ले सकते हैं। इस झील के किनारे कई कैंपिंग साइट्स हैं। यहां आप अलग-अलग तरह के पक्षियों को देख सकते हैं। चाहें तो सेल्फ कैंपिंग का मजा भी ले सकते हैं, हालांकि इसके लिए आपको स्थानीय लोगों से मंजूरी चाहिए होगी।

पैंगोंग झील 

पैंगोंग झील लद्दाख में सबसे अच्छे और खूबसूरत कैंपिंग साइट्स में से एक है। अगर आप किसी शांत जगह जगह पर कुछ समय बिताना चाहते हैं, तो ये कैंपिंग के लिए परफेक्ट है। सेल्फ कैम्प के अलावा आपको यहां पर कुछ दूसरी कैंपिंग साइट्स भी मिल जाएंगी, जहां आपको सभी तरह की सुविधा मिल जाएंगी। 

नुब्रा घाटी

ये लद्दाख का एक और बेस्ट कैंपिंग प्लेस है। जहां आप लग्जरी कैंपिंग साइट में ठहरने का आनंद ले सकते हैं। इस तरह के कैम्प में आपको सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी। यहां इंडियन, चीनी और कॉन्टिनेंटल खाना मिलता है।

थिकसी मठ 

यहां आप कैंपिंग का फूल मजा ले सकते हैं। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं। यहां आप राफ्टिंग, साइकिलिंग, ब्रिज-वॉचिंग और पोलो खेलने जैसी एक्टिविटी में शामिल हो सकते हैं।

Summer Camping Places in India: गर्मियों की छुट्टियों में इन जगहों पर उठाएं कैंपिंग का लुत्फ, मूड हो जाएगा फ्रेश

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें