फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल यात्राPlaces For Pre-Wedding Photoshoot: प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बनाती हैं ये 5 जगह, अच्छी आती हैं तस्वीरें

Places For Pre-Wedding Photoshoot: प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बनाती हैं ये 5 जगह, अच्छी आती हैं तस्वीरें

Places For Pre-Wedding Photoshoot: प्री वेडिंग फोटोशूट का इन दिनों काफी क्रेज है। कपल्स शादी से पहले इस शूट को जरूर करवाना पसंद करते हैं। इस आर्टिकल में बता रहे हैं प्री वेडिंग के लिए बेस्ट प्लेस-

Places For Pre-Wedding Photoshoot: प्री वेडिंग फोटोशूट को यादगार बनाती हैं ये 5 जगह, अच्छी आती हैं तस्वीरें
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 13 Sep 2023 03:28 PM
ऐप पर पढ़ें

प्री वेडिंग फोटोशूट और वीडियोग्राफी इन दिनों काफी चलन में है। कपल्स इस शूट को सबसे ज्यादा यादगार बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं इस शूट के लिए बेस्ट लोकेशन सिलेक्ट करना मुश्किल होता है। अच्छी फोटोज के लिए सही जगह चुनना काफी जरूरी है। आप भी अगर प्री वेडिंग फोटो-वीडियो शूट के लिए बेस्ट लोकेशन देख रहे हैं तो हम इस आर्टिकल में 5 ऐसी जगह बता रहे हैं जहां पर जाकर ये शूट यादगार बन जाएगा। 

शोर टेम्पल, महाबलीपुरम
फिल्म 2 स्टेट्स में शादी के सीन वाला ये भव्य मंदिर अगर आपको पसंद आया था तो अपने प्री वेडिंग शूट के लिए आप यहां जा सकते हैं। बंगाल की खाड़ी के तट पर स्थित यह मंदिर दक्षिण भारत के सबसे पुराने संरचनात्मक पत्थर के मंदिरों में से एक है और इसका सांस्कृतिक महत्व है। अगर आप कुछ क्लासी फोटोज चाहते हैं तो ये प्लेस अच्छी है। 

नीमराना किला-महल, अलवर
15वीं शताब्दी में निर्मित, नीमराना किला और महल अब एक सुंदर विरासत होटल है। यह राजसी किला-महल आपके फोटोस में ऐतिहासिक जीवंतता को सामने लाने के लिए एकदम सही है। ये प्री-वेडिंग शूट प्लेस कम भीड़भाड़ वाली है। रॉयल तस्वीरों के लिए ये प्लेस बेस्ट है। 

लक्ष्मण झूला, ऋषिकेश
लक्ष्मण झूला 1923 में गंगा नदी पर बनाया गया 450 फीट लंबा लोहे का सस्पेंशन ब्रिज है। अगर आप ऑफबीट लेकिन सुंदर जगहों पर सुंदर तस्वीरें खींचना चाहते हैं तो यह एक शानदार प्री-वेडिंग शूट लोकेशन है। 

पन्ना मीना का कुंड, जयपुर
जयपुर में पन्ना मीना का कुंड का प्राचीन बावड़ी है, जो  प्री-वेडिंग शूट के लिए बेस्ट है। यह आठ मंजिला बावड़ी 16वीं शताब्दी में बनाई गई थी। यहां पर आप खूबसूरत फोटोज-वीडियो क्लिक कर सकते हैं।

फ्रांसीसी कॉलोनी, पांडिचेरी
यह भी एक बेहद खूबसूरत जगह है। फ्रांसीसी कालोनियां आपके फोटोज को मजेदार बना सकती हैं। यह सबसे अच्छे और सबसे आधुनिक प्री-वेडिंग शूट जगहों में से एक है। यहां आस-पास के समुद्र तटों के कारण माहौल काफी अच्छा होता है।

घूमने का है मन लेकिन नहीं बच रहे हैं रुपये? इन 5 सिंपल टिप्स को करें फॉलो, होगी बचत