फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल यात्राकम पैसों में घूमने के लिए भारत की ये 4 जगह हैं सबसे सस्ती, देखने मिलते हैं शानदार नजारे

कम पैसों में घूमने के लिए भारत की ये 4 जगह हैं सबसे सस्ती, देखने मिलते हैं शानदार नजारे

Cheap Places Of India: रोजाना की लाइफ से अगर आप बोर हो गए हैं, और कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो यहां 4 जगहों के बारे में बता रहे हैं। जानिए उन जगहों के बारे में जहां सस्ते में ट्रिप पूरा हो जाएगा।

कम पैसों में घूमने के लिए भारत की ये 4 जगह हैं सबसे सस्ती, देखने मिलते हैं शानदार नजारे
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 31 May 2023 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

घूमने फिरने के शौकीन लोग महीने में एक बार घूमने का ट्रिप जरूर बनाते हैं। हालांकि, जो लोग घूमने फिरने के शौकीन नहीं होते हैं वह भी महीने-दो महीने में एक बार तो घूमने चले ही जाते हैं। अगर आप ट्रिप प्लान कर रहे हैं और कोई ऐसी डेस्टिनेशन तलाश रहे हैं जहां जाकर ट्रिप सस्ते में निपट जाएं तो यहां देखिए भारत की सबसे सस्ती जगहों के बारे में।

घूमने की सबसे सस्ती जगह 

1) वाराणसी

वाराणसी शहर में कई मंदिर होने की वजह से इस जगह को मंदिरों का शहर कहा जाता है। ये जगह अपने सस्ते खाने, रहने और सबसे शांत वातावरण के कारण पर्यटकों को सबसे ज्यादा आकर्षित है। इस जगह को देखने के लिए यंगस्टर्स भी पहुंचते हैं। 

2) दार्जिलिंग 

दार्जिलिंग किसी जन्नत से कम नहीं है। इस जगह पर आपको पहाड़ और हरियाली देखने को मिलेगी। माउंट कंचनजंगा के शानदार नजारों को देखने से लेकर, गर्मा गर्म देसी चाइनीज खाने तक, दार्जीलिंग बेस्ट जगहों में आता है। यहां ठहरने के लिए आपको कई ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। 

3) उदयपुर 

बजट में घूमने के लिए उदयपुर भी एक शानदार जगह है। यहां रोमांटिक पिछोला झील में नाव की सवारी का आनंद जरूर लें। यहां आप विंटेज कार म्यूजियम भी देखने के लिए जा सकते हैं। पिछोला झील, सिटी पैलेस, फतेहपुर सागर, विंटेज कार म्यूजियम, एकलिंगजी मंदिर यहां के कुछ मुख्य आकर्षण हैं।

4) मैक्लोडगंज 

हिमाचल के बेहद खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक मैक्लोडगंज है। मैक्लोडगंज से, आप फेमस त्रिउंड ट्रैक पर जा सकते हैं।नड्डी व्यू पॉइंट, डल झील, चर्च और बौद्ध मंदिर, बाजार ऐसी जगहें हैं, जहां आप कुछ दिन के लिए रुक सकते हैं।

Oldest Railway Stations: ये हैं भारत के 5 सबसे पुराने रेलवे स्टेशन, क्या आपने देखें हैं?