बेहद खूबसूरत है भारत का आखिरी गांव, जानिए यहां जाने का बेस्ट समय और पहुंचने का तरीका
Beautiful Last Indian Village Mana: माणा भारत का आखिरी गांव है, जहां पर आपको बेहद खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे। यहां जानिए इस गांव में जाने का सही समय और पहुंचने का बेस्ट तरीका।
घुमक्कड़ लोग हमेशा अलग-अलग जगहों को एक्सप्लोर करने की चाह रखते हैं। अगर आप किसी नई और शांत जगह की तलाश में हैं तो माणा गांव जा सकते हैं। इसे भारत का आखिरी गांव कहा जाता है। ये गांव बेहद खूबसूरत है जहां धार्मिक स्थल, समृद्ध नदियां और झरने हैं। हिंदू ग्रंथों के अनुसार स्वर्ग का रास्ता यहीं से जाता है और यही वह जगह है जहां से पांडवों ने अपनी अनंत यात्रा का मार्ग अपनाया था। अगर आप भारत के इस आखिरी गांव में जाना चाहते हैं तो यहां जानिए पहुंचने का तरीका और यहां जाने का बेस्ट टाइम-
कैसे पहुंचे माणा (Kaise Pahunche Mana)
भारत का अंतिम गांव माणा तक पहुंचने का एकमात्र रास्ता सड़क मार्ग है, जो एनएच-58 है। गांव तक पहुंचने के लिए आप बद्रीनाथ से शेयरिंग या पर्सनल टैक्सी ले सकते हैं। वहीं माणा से सबसे पास हवाई अड्डा देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा है। वहीं सबसे पास रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश में है।
माणा जाने का बेस्ट समय (Best Time To Visit Mana)
माणा गांव की यात्रा केवल गर्मियों और मानसून के मौसम में ही की जा सकती है, जब बद्रीनाथ यात्रा खुलती है। दरअसल, सर्दियों के दौरान यहां भारी बर्फबारी होती है। ऐसे में गांव माणा की यात्रा का सबसे अच्छा समय मई से अक्टूबर के बीच है, हालांकि, सुनिश्चित करें कि आप भारी बारिश के दौरान यात्रा से बचें क्योंकि इस दौरान यहां काफी फिसलन होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।