Notification Icon
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राPlan to visit these romantic places with your partner to Make beautiful memories

पार्टनर के साथ इन रोमांटिक जगहों पर जाने का बनाएं प्लान, हसीन पल हमेशा आएंगे याद

Romantic Places: ज्यादातर कपल्स जब भी एक दूसरे के साथ ट्रिप प्लान करते हैं तो वह एक ऐसी जगह को खोजते हैं जो रोमांटिक हो। अगर आप भी ऐसी किसी जगह की तलाश में हैं तो देखिए भारत की बेस्ट रोमांटिक जगह।

Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 13 April 2024 01:39 PM
share Share

कपल्स जब भी किसी ट्रिप पर जाने की प्लानिंग करते हैं तो वह एक ऐसी जगह की तलाश करते हैं जो रोमांटिक और उनके ट्रिप को हसीन बना दें। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर जाना चाह रहे हैं तो यहां देखिए घूमने के लिए बेहतरीन और रोमांटिक जगह। भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। वही अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो कुछ जगह तो ऐसी हैं जहां पर आ अपने पार्टनर के सामने शादी करने का इजहार भी कर सकते हैं। यहां देखिए बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन-

भारत की बेस्ट रोमांटिक डेस्टिनेशन
भारत में अगर आप किसी रोमांटिक डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हैं तो कश्मीर, मनाली, नैनीताल, धर्मशाला, अलेप्पी, अंडमान, कूर्ग, ऊटी, हम्पी, लक्षद्वीप जा सकते हैं। गर्मी के दिनों में आप इन सभी जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं। हालांकि, लक्षद्वीप और अंडमान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो नवंबर से फरवरी के महीने में जाएं। वहीं कुर्ग और अलेप्पी ऐसी जगह हैं जहां पर बारिश के मौसम में घूमने के लिए जा सकते हैं। 

विदेश की रोमांटिक डेस्टिनेशन
अगर आप भारत से बाह किसी रोमांटिक जगह पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो बाली, कराबी, मालदीव्स, बेंटोटा, केंडी, रोम, मॉरिशस जा सकते हैं। इन सभी जगहों पर लोग अपने हनीमून पर जाना पसंद करते हैं। अगर आप समुंद्र, ठंडी हवा में पार्टनर के साथ बैठकर सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो इन जगहों में से किसी एक को चुन लें। ये प्लेसिस पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के लिए बेस्ट हैं। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें