फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल यात्रादिल्ली की इन जगहों पर आपको मिलेंगे सबसे खूबसूरत रेस्तरां, करवाचौथ पर वाइफ को दें सरप्राइज

दिल्ली की इन जगहों पर आपको मिलेंगे सबसे खूबसूरत रेस्तरां, करवाचौथ पर वाइफ को दें सरप्राइज

Beautiful Restaurants In Delhi: दिल्ली में खाने-पीने के लिए कई सारी जगह हैं। करवाचौथ पर आप वाइफ के साथ इन रेस्तरां में जा सकते हैं। जानिए दिल्ली में कहां हैं सबसे खूबसूरत रेस्तरां।

दिल्ली की इन जगहों पर आपको मिलेंगे सबसे खूबसूरत रेस्तरां, करवाचौथ पर वाइफ को दें सरप्राइज
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 09:29 AM
ऐप पर पढ़ें

करवाचौथ, आज यानी 1 नवंबर को मनाया जाएगा। इस दिन महिलाएं उपवास रखती हैं और पति की दीर्घायु की कामना करती हैं। शाम के समय महिलाएं चांद को अर्घ्य देती हैं और फिर अपना उपवास पूरा करती हैं। इसके बाद ज्यादातर महिलाएं अपने पति के साथ में रेस्तरां खाना खाने के लिए जाती हैं। अगर आप भी व्रत खोलने के बाद रेस्तरां में जाते हैं तो यहां जानिए दिल्ली की उन जगहों के बारे में जहां आपको बेहद खूबसूरत रेस्तरां मिलेंगे।  

कनॉट प्लेस जाएं- कनॉट प्लेस को दिल्ली का दिल कहा जाता है, दिल्ली के किसी भी कोने से आप यहां पहुंच सकते हैं। यहां जाने के लिए आप मेट्रो, कैब या फिर पब्लिक बस का ऑप्शन चुन सकते हैं। इस जगह पर एक से एक खूबसूरत कैफे और रेस्तरां हैं। कुछ ओपन एयर रेस्तरां में बैठ कर आप वाइफ के साथ करवाचौथ का डिनर कर सकते हैं।

हॉज खास विलेज- अगर आप साउथ दिल्ली के आस-पास किसी लोकेशन पर रहते हैं। तो ये जगह आपके नजदीक होगी। यहां पर थीम बेस्ड रेस्तरां भी हैं जहां पर वाइफ के साथ जाकर आप अपनी शाम को यादगार बना सकते हैं। 

करनाल रोड- वाइफ के संग शाम को यादगार और रोमांटिक बनाना है तो आप उन्हें लॉन्ग ड्राइव पर ले जाएं। दिल्ली से करनाल रोड के लिए जब आप लॉन्ग ड्राइव पर निकलेंगे तो मुरथल के पास आपको कई रेस्तरा मिलेंगे। जिसमें से एक तो एरोप्लेन वाला है। इस शॉर्ट ट्रिप से दिन यादगार बन जाएगा। 

वसंत कुंज- दिल्ली के वसंत कुंज में भी कई रेस्तरां और क्लब्स हैं। ऐसे में करवाचौथ के लिए आप इस प्लेस पर जा सकते हैं। हालांकि, कोशिश करें कि आप पहले से ही बुकिंग कर लें। क्योंकि करवाचौथ के दिन सभी रेस्तरां में भीड़ होती है। इसी के साथ वेटिंग घंटों के लिए रहती है। इसलिए पहले से ही बुकिंग कराएं। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें