फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल यात्राTravel Tips: गर्मी की छुट्टी में इन बातों का ख्याल रख बनाएं ट्रिप, यादगार होगा टूर

Travel Tips: गर्मी की छुट्टी में इन बातों का ख्याल रख बनाएं ट्रिप, यादगार होगा टूर

Tips To Plan a Trip: घूमने जाने से पहले हम सभी काफी ज्यादा एक्साइटेड रहते हैं, लेकिन एक गलती पूरे ट्रिप को बरबाद कर सकती है। ऐसे में प्लानिंग का परफेक्ट होना जरूरी है। तो देखिए यहां कुछ ट्रैवल टिप्स-

Travel Tips: गर्मी की छुट्टी में इन बातों का ख्याल रख बनाएं ट्रिप, यादगार होगा टूर
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 22 Mar 2023 11:01 AM
ऐप पर पढ़ें

गर्मियों की छुट्टियों में हर कोई अपने परिवार के साथ ट्रिप प्लान करता है। इस दौरान आप भी अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कुछ टिप्स को जरूर अपना लें। ट्रैवल करना आसान नहीं होता है। थोड़ी सी भी लापरवाही पूरे ट्रिप को खराब कर सकती है। इसलिए घूमते वक्त किसी भी बात को इग्नोर नहीं करना चाहिए। ऐसे में परफेक्ट ट्रैवल प्लानिंग  होना बहुत जरूरी है। यहां कुछ टिप्स हैं जो आपके काम आ सकती हैं। जानिए-

1) सही फ्लाइट या ट्रेन करें सर्च 

ट्रैवल के लिए हमेशा एक सही फ्लाइट या ट्रेन सर्च करें। अगर फ्लाइट से जा रहे हैं तो समय के साथ बैगेज और बाकी सभी चीजों को चेक करें। ट्रेन से जा रहे हैं तो भी चेक करें कि ट्रेन डेस्टिनेशन पर कब पहुंचती हैं। 

2) एम-पीएम का रखें ध्यान

ज्यादातर लोग इस मिस्टेक को कर देते हैं। दरअसल लोगों को  एम-पीएम को लेकर कंफ्यूजन हो जाती है। ऐसे में जब भी आप कहीं के फ्लाइट या ट्रेन से ट्रैवल कर रहे हों तो इस बात का खास ध्यान रखें। 

3)  पेपर पर लिखें प्लान

अगर परिवार के साथ जा रहे हैं तो किसी भी तरह की मुश्किल में पड़ने से बचने के लिए इसे लिख लेना बेहतर है। एक कागज पर सभी चीजें प्रिंट करवा लें। इसे एक तरह के प्लानर की तरह लिखे, जिसमें इस बात की जानकारी हो कि आप कब क्या करने वाले हैं। 

4) खुद को रखें हाइड्रेटेड

ट्रैवलिंग के दौरान एक्साइटमेंट के कारण खाने पीने पर लोग कम ध्यान देते हैं। और अंत में बीमारी की चपेट में आ जाते हैं। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप सभी को कहें कि वह खुद का ख्याल रखें। समय-समय पर पानी पीएं और हेल्दी चीजों को खाने की कोशिश करें। 

यह भी पढ़ें: फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कर रहे हैं ट्रैवल तो अपनाएं ये टिप्स, खूब होगी रुपयों की बचत  

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips