जम्मू-कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, यहां घूमने के लिए हैं कई जगह
Snowfall In Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी है। ऐसे में अगर आप यहां घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जानिए यहां की बेस्ट प्लेसिस के बारे में-

धरती पर स्वर्ग के रूप में जाना जाने वाला जम्मू और कश्मीर वह जगह है जहां प्रकृतिक खूबसूरती देखने को मिलती है। ये शहर हिमालय और काराकोरम पहाड़ों से घिरा हुआ है। ये जगह हरी-भरी घास के मैदानों, हरी-भरी घाटियों, घने जंगलों, शानदार मंदिरों से पूर्ण है। फैमिली हॉलिडे से लेकर हनीमून में पार्टनर के साथ समय बिताने तक के लिए ये जगह खूब फेमस है। हम बता रहे हैं यहां घूमने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में-
युसमर्ग
युसमर्ग कश्मीर घाटी के पश्चिमी भाग का एक हिल स्टेशन है। कुछ लोगों का मानना है कि ये वही जगह है जहां कभी ईसा मसीह रहे थे। यहां का नजारा बेहद खूबसूरत है। इस जगह पर ट्रैकिंग और घुड़सवारी जैसी एक्टिविटी का मजा ले सकते हैं।
गुलमर्ग
गुलमर्ग में बर्फ से ढके पहाड़, हरियाली, झीलें, देवदार और देवदार के जंगल है। यह पीर पंजाल रेंज की एक घाटी में स्थित है। इसी इलाके में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। गुलमर्ग एशिया में सबसे अच्छा स्कीइंग डेस्टिनेशन में से एक है।
सोनमर्ग
सोनमर्ग जम्मू और कश्मीर में सबसे अच्छे पर्यटन स्थलों में से एक है। बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए ये बेस्ट प्लेस है। सोनमर्ग के फेमस हिंदू तीर्थस्थल अमरनाथ गुफा की यात्रा की शुरुआत यहीं से होती है।
पहलगाम
जम्मू-कश्मीर में एक बार पहलगाम का दौरा जरूर करें। यह अनंतनाग जिले में लिद्दर नदी के तट पर स्थित है। यहां की अरु वैली, बेताब वैली, बैसरन, शेखपोरा देखने लायक है।
