फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल यात्रापार्टनर संग हाउसबोट की कर आएं सैर, हनीमून के लिए भी ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

पार्टनर संग हाउसबोट की कर आएं सैर, हनीमून के लिए भी ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन

Houseboat Destination: पहाड़ों, बर्फबारी और लेक के खूबसूरत नजारे तो आपने कई बार देखें होंगे। इस बार अगर आप पार्टनर के साथ यादगार दिन बिताना चाहते हैं तो इन हाउसबोट डेस्टिनेशन पर जा सकते हैं।

पार्टनर संग हाउसबोट की कर आएं सैर, हनीमून के लिए भी ये हैं बेस्ट डेस्टिनेशन
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 28 Aug 2023 01:15 PM
ऐप पर पढ़ें

घूमने-फिरने के लिए अगर आप हर बार पहाड़, बर्फबारी और लेक के खूबसूरत नजारों को देखने के लिए जाते हैं तो इस बार कुछ नया एक्सपीरियंस लें। इस बार आप पार्टनर संग हाउसबोटिंग का मजा लें। हाउसबोट एक तरह का लकड़ी से बना घर होता है, जो हमेशा पानी में तैरता रहता है।  कुछ लोग तो शादी के बाद अपने हनीमून पर हाउसबोट का एक्सपीरियंस लेने के लिए जाते हैं। यहां कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां आप हाउसबोट का मजा ले सकते हैं।

हाउसबोट डेस्टिनेशन (House Boat Destination)

श्रीनगर- श्रीनगर में आप हाउस बोट के मजे ले सकते हैं। यहां हाउसबोट का एक्सपीरियंस लेने लोग दूर-दूर से आते हैं। डल झील में कई तरह के शिकारा तैरतें हैं, जिनमें से आप अपनी पसंद के मुताबिक शिकारा चुनकर उसमें सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। 

तारकरली- ये महाराष्ट्र का एकमात्र बैकवाटर रिजन है। जहां  आप आराम से हाउसबोटिंग का मजा ले सकते हैं। पार्टनर संग अपने दिनों को यादगार बनाने की इच्छा रखते हैं तो तारकरली एक बढ़िया में हाउसबोटिंग का मजा लेना अच्छा ऑप्शन है। 

केरल- केरल के बैकवाटर में आप हाउसबोड का मजा ले सकते हैं। हाउसबोट का बेहतर अनुभव आपको केरल में मिलेगा। हाउसबोट में सफर करना वास्तव में खास होता है। आप हाउसबोट में आराम से बैठकर केरल की वादियों को निहार सकते हैं। 

गोवा- गोवा देश के सबसे पॉपुलर बीच प्लेसेस में से एक है। लेकिन यहां भी आप हाउसबोट का आनंद उठा सकते है। चपोरा और मंडोवी नदियों पर पार्टनर संग  हाउसबोटिंग का लुत्फ जरूर उठाएं। 

बेहद खूबसूरत है भारत का आखिरी गांव, जानिए यहां जाने का बेस्ट समय और पहुंचने का तरीका

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें