विदेश यात्रा का है मन लेकिन बजट है कम, तो अपनाएं ये हैक्स सस्ते में होगा ट्रिप
International Trip In Budget: विदेश यात्रा पर जाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अकसर लोग बजट के कारण ट्रिप प्लान नहीं करते हैं। ऐसे में हम कुछ बेसिक हैक्स बता रहे हैं जो आपके काम आ सकते हैं।

लाइफ में एक एक ना एक बार सभी विदेश घूमने का सपना देखते हैं। फिर चाहें वह व्यक्ति घुमक्कड़ है या नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता। वैसे तो विदेश जाना अब पहले जितना मुश्किल नहीं रहा है लेकिन बात अक्सर बजट पर आकर रुक जाती है। ज्यादातर लोग इंटरनेशनल ट्रिप पर इसलिए नहीं जाते हैं, क्योंकि इसमें काफी ज्यादा रुपये लग जाते हैं। इंटरनेशनल ट्रिप में फ्लाइट्स की टिकट से लेकर रहना, खाना-पीना और घूमना सब कुछ काफी ज्यादा महंगा होता है। हालांकि, अगर आपने विदेश यात्रा का मन बना लिया है तो कुछ ट्रैवल हैक्स को अपनाकर आप इसे बजट में पूरी कर सकते हैं। तो जानिए ट्रेवल हैक्स-
होटल नहीं होटल में ठहरें
घूमने फिरने के लिए जब घर से निकलते हैं तो अक्सर हम होटल की बुकिंग पहले कर लेते हैं। लेकिन विदेश यात्रा करने के लिए आपको होटल नहीं बल्कि होस्टल बुक करना है। होटल आपके बजट पर भारी पड़ सकता है। हॉस्टल बुक करने के लिए आपको अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे।
जरूर चुनें ट्रैवल इंश्योरेंस
ज्यादातर लोग ट्रैवल इंश्योरेंस को बेकार मानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ये काफी जरूरी होता है। यात्रा के दौरान किसी भी तरह की अनहोनी को कवर करने के लिए ये बेहद जरूरी होता है। इसके जरिए आप कई चीजों को क्लेम कर सकते हैं।
स्टूडेंट आईडी आएगी काम
अगर आप स्टूडेंट हैं तो अपना स्टूडेंट आईडी कार्ड जरूर साथ में रखें। ये बड़े काम का होता है। दरअसल, स्टूडेंट्स को कुछ ना कुछ छूट मिल जाती है, ऐसे में आपका खर्चा बच सकता है। कई पर्यटन जगहों पर स्टूडेंट की एंट्री टिकट कम होती है। वहीं कुछ कैफे में भी डिस्काउंट मिल जाता है। इसलिए अपने स्टूडेंट कार्ड को साथ रखें।
टैक्सी से बचें
विदेश यात्रा के दौरान टैक्सियों का इस्तेमाल करना काफी महंगा हो सकता है। इसके बजाय ज्यादा किफायती ऑप्शन के रूप में मेट्रो का इस्तेमाल करें। अगर आप जल्दी में नहीं हैं, तो बस लेने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें; दोस्तों के साथ रोड ट्रिप के लिए ये हैं बजट फ्रेंडली जगह