रक्षाबंधन बन जाएगा यादगार, बस भाई-बहनों के साथ एक्सप्लोर करें दिल्ली की ये जगहें
Places To Visit in Delhi With Siblings: रक्षाबंधन इस साल 30 अगस्त को है। बहनों से सुबह राखी बंधवाने के बाद दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो दिल्ली की कुछ जगहों को अपने भाई बहनों के साथ एक्सप्लोर करें।

रक्षाबंधन, भाई बहनों का सबसे पसंदीदा त्योहार। साल में एक बार आने वाला यह त्योहार भाई-बहनों के रिश्तों को और मजबूत करता है। रक्षाबंधन पर अगर आप दिल्ली में हैं तो इस जिन को यादगार बना सकते हैं। इस राखी पर आप अपने भाई-बहनों के साथ घूमने की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसी कड़ी में हम आपको बता रहे हैं दिल्ली में भाई-बहनों संग घूमने की जगहें-
रक्षाबंधन पर दिल्ली में घूमने की जगहें-
एडवेंचर पार्क- दिल्ली नोएडा समेत गुरुग्राम में कई एडवेंचर पार्क हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए आप अपने भाई बहनों के साथ जा सकते हैं। यहां पर कई तरह के झूले होते हैं साथ ही कुछ वॉटर राइड्स का मजा भी आप ले सकते हैं। भाई बहनों दिन दिन बिताने के लिए ये बेस्ट जगह है।
एतिहासिक जगहें- लाला किला, जंतर मंतर, कुतुब मीनार जैसी जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि, इस जगह पर जाने के लिए सभी का इंटरेस्टिड होना जरूरी है। अगर ग्रुप में सभी लोग इतिहास को जानना चाहते हैं तो इस जगह पर जा सकते हैं।
ट्रेन म्यूजियम- बचपन की पुरानी यादों को फिर से ताजा करना चाहते हैं तो इस जगह पर जा सकते हैं। ये जगह भारतीय रेलवे के रोमांचक इतिहास का एक प्रतीक है। अगर आपका भाई-बहन छोटा है को वह यहां टॉय ट्रेन और थ्रीडी वर्चुअल कोच की सवारी का मजा ले सकते हैं।
नेहरू प्लेनेटॉरियम- भारत के पहले प्रधान मंत्री के नाम पर यह परिसर उनके पूर्व निवास में स्थापित किया गया है। गुंबद के आकार का आकाश थिएटर, जो तारामंडल का एक फेमस आकर्षण है, नक्षत्रों, ग्रहों और आकाश की जटिलताओं को दर्शाता है। बच्चों से लेकर बड़ों तक को ये जगह एक बार जरूर एक्सप्लोर करनी चाहिए।
Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन पर भाई-बहनों के साथ घूम आएं ये जगह, राखी बन जाएगी यादगार
