होटल के कमरों में इस खास वजह से रखे होते है 4 तकिए, क्या आप जानते हैं?
Why 4 Pillows In Hotel Room: होटल के कमरे का बेड काफी आकर्षक लगता है, लेकिन क्या आपने कभी ये नोटिस किया है कि बेड पर हमेशा 4 तकिए ही क्यों होते हैं? नहीं जानते, तो इस आर्टिकल में जानिए।

होटल की डिजाइनिंग इस तरह से की जाती है कि उसे देखते ही लोगों का मन खुश हो जाता है। वहीं होटल के खूबसूरत कमरों को देखने के बाद लोग वहां ज्यादा से ज्यादा समय बिताने की ख्वाहिश रखते हैं। होटल के कमरों को सुंदर और बहुत क्लासिक तरीके से सजाया जाता है। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि होटल के कमरे में बिस्तर पर 4 तकिए होते हैं। क्या आप जानते हैं इसकी वजह? नहीं, तो यहां जानिए-
इस खास वजह से होते हैं 4 तकिए
होटल के कमरे में गेस्ट को पूरी तरह से कम्फर्ट देनें की कोशिश की जाती है। रूम को इस तरह से डिजाइन किया जाता है, जिसमें लोग आराम से रह सकें। बेड पर 4 तकिए होना भी कम्फर्ट से जुड़ा है। दरअसल कई गेस्ट ऐसे होते हैं, जिन्हें एक तकिए के बजाए दो तकिए लगाने की आदत होती है। यही वजह है कि रूम में 4 तकिए रखे जाते हैं। ताकी के साथ-साथ गेस्ट को अच्छी नींद मिले।
4 तकिए रखने की ये भी है वजह
कम्फर्ट के अलावा रूम में रखे 4 तकिए लग्जरी फील देते हैं। इसकी वजह से बेडरूम को एक खूबसूरत और क्लासिक लुक मिलता है। घर पर भी होटल वाली फील चाहते हैं तो आप 4 तकीयों को रख सकते हैं। इसके अलावा बेड पर कुशन्स भी अच्छे लगते हैं।
होटल के कमरे में हो सकता है हिडन कैमरा, गर्लफ्रेंड या पत्नी के साथ स्टे से पहले करें ये काम
