Diwali Shopping: दिवाली पर घर सजाने के लिए करनी है सस्ती शॉपिंग तो करें इन मार्केट का रुख
Diwali Shopping Market: दिवाली के मौके पर घर की साज-सज्जा से लेकर बर्तन और कपड़े वगैरह खरीदने हैं तो दिल्ली के इन मार्केट में जाएं। जहां पर आप सस्ते में और बजट में आसानी से शॉपिंग कर पाएंगे।

दिवाली के मौके पर हर कोई घर को अच्छे से सजाता-संवारता है। जिससे देवी लक्ष्मी की कृपा पूरे साल उनके घर पर बरसे। देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं। लेकिन अगर आपका बजट कम है लेकिन घर को सजाना अच्छा लगता है तो दिल्ली के इन फेमस मार्केट्स में चले जाएं। यहां पर कम से कम और महंगे हर तरह के डेकोरेशन आइटम मिल जाएंगे। जिसे आप अपने घर को सजाने में आराम से इस्तेमाल कर पाएंगे। तो चलिए जानें कौन सी हैं वो मार्केट्स।
भागीरथ मार्केट
रंग-बिरंगी झालरे, सजावटी लाइट्स, कैंडल, झूमर, मोमबत्ती जैसे जगमग करने वाले सजावटी सामान खरीदने हैं को सबसे बड़े इलेक्ट्रिक मार्केट का रुख करें। यहां पर सामान काफी सस्ते दाम पर मिल जाता है। बस शॉपिंग से पहले मोलभाव जरूर कर लें।
करोल बाग मार्केट
करोल बाग मार्केट में आपको मिट्टी के दिए, सजावटी दिए वगैरह की खूब सारी वैराइटी मिल जाएगी। जिसे आप आराम से अपने बजट में खरीद सकते हैं। लेकिन भीड़भाड़ और सही सामान की शॉपिंग के लिए दिवाली के पहले ही खरीददारी कर लें।
दरीबां कला मार्केट
चांदनी चौक की दरीबां कला मार्केट भी काफी मशहूर है। जहां घर के सजावटी सामान सस्ते दाम पर मिल सकते हैं। लेकिन इन जगहों पर मोलभाव बहुत जरूरी है।
सरोजिनी नगर मार्केट
दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट स्ट्रीट शॉपिंग के लिए काफी फेमस है। जहां पर आपको कपड़े, ज्वैलरी से लेकर सजावट के सामान सही रेट पर मिल जाएंगे। वैसे आप मोलभाव करके दाम को अपने बजट के हिसाब से कर सकते हैं।
