Bhai Dooj 2023: भाई दूज के दिन भाई-बहनों के साथ घूमें दिल्ली की ये 4 जगह, दिन बन जाएगा यादगार
Places of Delhi to Travel With Brother-Sister: 15 नवंबर को भाई दूज सेलिब्रेट की जाएगी। इस दिन अपने भाई-बहनों के साथ घूमने के लिए कहीं जाना चाहते हैं तो यहां देखिए दिल्ली की बेस्ट प्लेस-

भाई-बहन का त्योहार भाई दूज दिवाली के दूसरे दिन सेलिब्रेट किया जाता है। इस साल ये त्योहार 15 नवंबर को सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन भाई को टीका लगाकर बहनें उसकी लंबी उम्र की कामना करती है वहीं भाई भी अपनी प्यारी बहनों को तोहफा देकर इस मौके को खास बना देते हैं। भाई दूज को यादगार बनाने के लिए आप बहन-भाई के साथ घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं। यहां देखिए दिल्ली में घूमने की बेस्ट प्लेस-
दमदमा झील में लें एक्टिविटीज का मजा- गुड़गांव से कुछ ही दूरी पर मौजूद दमदमा झील में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। यह झील प्रवासी पक्षियों की लगभग 190 से ज्यादा प्रजातियों का घर है। सुकून भरे पलों को एंजॉय करने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं।
रॉयल फील के लिए जाएं पटौदी पैलेस- गुड़गांव की मशहूर जगहों में से एक पटौदी पैलेस है। इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के रूप में फैमस है। लगभग 25 एकड़ में फैले इस पैलेस के साथ सुंदर बगीचे, लॉन और फव्वारे आपके दिल को खुश कर सकते हैं। भाई-बहनों के साथ शाही पल बिताने के लिए यहां जरूर जाएं।
अक्षरधाम मंदिर की देखें खूबसूरती- हिंदू धर्म के स्वामिनारायण मंदिर की खूबसूरती को देखने के लिए आप यहां जरूर जाएं। यह सबसे मशहूर दिल्ली पर्यटन स्थल में से एक है। ये मंदिर अलग-अलग भागों में बंटा हुआ है जिसमें नौका विहार, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शाम के समय यहां वॉटर शो भी होता है।
जंतर मंतर में आएगा मजा- ये दिल्ली में घूमने के लिए आकर्षक पर्यटन स्थलों में से एक है। इसे दिल्ली में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले पर्यटक आकर्षणों में से एक माना जाता है। इसका निर्माण महाराजा जय सिंह द्वितीय ने करवाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।