फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल यात्रामॉल नहीं, सुहावने मौसम में घूम आएं दिल्ली के पास ये जगह

मॉल नहीं, सुहावने मौसम में घूम आएं दिल्ली के पास ये जगह

Travel Places Near Delhi: गर्मी के मौसम में घूमने फिरने के लिए मॉल जाना सबसे बढ़िया है। लेकिन अब दिल्ली में मौसम सुहावना है और ऐसे में आप कुछ शानदार जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं।

मॉल नहीं, सुहावने मौसम में घूम आएं दिल्ली के पास ये जगह
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 04 Jun 2023 02:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मई के महीने में वैसे तो चिलचिलाती गर्मी होती है, लेकिन इन दिनों दिल्ली का मौसम सुहावना है। इस खुशनुमा मौसम में भी घूमने के लिए आप मॉल जा रहे हैं? अगर गर्मी से राहत मिल ही गई है तो क्यों ना कुछ ऐसी जगहों को एक्सप्लोर किया जाए जहां माइंड रिलैक्स भी हो जाए और कम छुट्टी में घूमना भी हो जाए। ऐसे में हम बता रहे हैं कुछ ऐसी जगहों के बारे में जो दिल्ली के पास हैं, और सुहावने मौसम में घूमने के लिए बेस्ट हैं।

दिल्ली के पास घूमने की जगह 

1) मोरनी हिल्स

दिल्ली के आसपास घूमने के लिए आप मोरनी हिल्स जा सकते हैं। ये हरियाणा का इकलौता हिल स्टेशन है। सुहावने मौसम में दिल्ली के पास घूमने के लिए ये अच्छी जगह है। शांत झील और खूबसूरत नजारा देखने लायक होता है। यहां पहुंचने के लिए सबसे पास हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन 45 किमी दूर चंडीगढ़ में है। 

2) नीमराना फोर्ट

सुहावने मौसम में इस जगह को देखने का अलग ही मजा है। एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लेने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं। यहां पर फ्लाइंग फॉक्स द्वारा जिप लाइनिंग, बाला किला, सरिस्का नेशनल पार्क और बावड़ी इसके कुछ प्रमुख आकर्षण हैं। यहां आप रेल और कार से आसानी से पहुंच सकते हैं।

3) नाहन 

ये छोटा सा शहर हिमाचल प्रदेश के शिवालिक रेंज के बीच बसा है। इस जगह से आप खूबसूरत नजारों को देख सकते हैं। इस जगह पर आप पांच घंटे में आराम से पहुंच सकते हैं। दोस्तों के साथ एंजॉय करने के लिए आप इस जगह पर जा सकते हैं। नाहन के पास बरारा  रेलवे स्टेशन है। वहीं हवाई अड्डा चंडीगढ़ में है।

4) सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी

दिल्ली के सबसे पास अगर कहीं घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी जा सकते हैं। ये प्लेस प्रकृति और वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी के लिए भी परफेक्ट है।यहां आप बस, मेट्रो या फिर कैब से जा सकते हैं। यहां का सबसे पास मेट्रो स्टेशन सुल्तानपुर है। 

संडे को बनाएं यादगार, सुहावने मौसम में घूम आएं दिल्ली की ये शानदार जगह

यह भी पढ़ें: बर्नआउट नहीं होने देते छोटे-छोटे ब्रेक्स, यहां हैं वर्कप्लेस स्ट्रेस से बचाने वाले 5 सुपर इफैक्टिव टिप्स