फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल यात्रारॉयल अंदाज में करवाएं प्री-वेडिंग शूट, जानिए पिंक सिटी की बेस्ट लोकेशंस

रॉयल अंदाज में करवाएं प्री-वेडिंग शूट, जानिए पिंक सिटी की बेस्ट लोकेशंस

Places In Jaipur For Pre Wedding Photo Shoot: शादी से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट के बारे में सोच रहे हैं तो आप पिंक सिटी में जा सकते हैं। यहां देखिए प्री-वेडिंग के लिए जयपुर में मौजूद लोकेशंस-

रॉयल अंदाज में करवाएं प्री-वेडिंग शूट, जानिए पिंक सिटी की बेस्ट लोकेशंस
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीThu, 26 Jan 2023 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

Places For Pre-Wedding Photoshoot: शादी से पहले कपल प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं। जिसमें कपल्स एक-दूसरे के साथ खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद करते हैं। हालांकि  कपल्स प्री-वेडिंग शूट की डेस्टिनेशन को लेकर कंफ्यूज रहते हैं।फोटोशूट के लिए लोकेशन बहुत मायने रखती है, अगर लोकेशन अच्छी होगी तो तस्वीर भी खूबसूरत आएगी। प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए जयपुर की रॉयल लोकेशन बेस्ट ऑप्शन है। आज हम इस आर्टिकल के जरिए कुछ बेहतरीन प्री-वेडिंग फोटो शूट लोकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।

पिंक सिटी में प्री-वेडिंग फोटोशूट की जगह (Places For Pre Wedding Photoshoot in Jaipur)

1) आमेर का किला- खूबसूरत फोटोज के लिए आमेर शहर की पहाड़ियों में ऊंचा आमेर का किला बेस्ट लोकेशन है। यहां कई फोटो स्पॉट हैं जिनमें व्यूपॉइंट, गार्डन, वॉल म्यूरल, विंडो शामिल हैं। अच्छी तस्वीरें लेने के लिए यहां पर या तो सुबह पहुंचे या फिर दिन खत्म होने से पहले। 


2) हवा महल- यह शहर की सबसे खूबसूरत और फेमस जगह है। यह महल बाहर और अंदर से फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। अधिकतर कपल्स इस जगह पर सुंदर तस्वीरें क्लिक कराने के लिए पहुंचते हैं। 

 

3) नीमराना किला- नीमराना किले का नजारा आपके फोटोशूट को रॉयल लुक देगा। यहां के एंटीक फर्नीचर, पूल और हैंगिंग गार्डन आपकी तस्वीरों की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। किले में फोटोशूट के पैकेज समय के साथ बदलते रहते हैं।

 

4) सिटी पैलेस- रॉयल फोटोज के लिए अगर आप पिंक सिटी में किसी जगह की तलाश में हैं तो सिटी पैलेस एक बेहतरीन जगह है। इस महल की बनावट काफी खूबसूरत है। जहां आपकी तस्वीरे वाकई में खूबसूरत आएंगी।

यह भी पढ़ें: Pre-Wedding shoot Near Taj Mahal: ताज महल के आसपास इन जगहों पर करवाएं रोमांटिक प्री-वेडिंग शूट

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips