अंदर से कुछ ऐसा दिखता है परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा का वेडिंग वेन्यू, शाही अंदाज देख हो जाएंगे हैरान
Parineeti Chopra-Raghav Chaddha Wedding Venue: बेहद शाही है परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वेडिंग वेन्यू। होटल के हर कमरे में दिखता है शाही अंदाज। झील के किनारे बने इस होटल के देखें अंदर की तस्वीरें।

परिणीति चोपड़ा और आप लीडर राघव चड्ढा की शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वहीं होने वाले दुल्हा-दूल्हन के साथ ही सारे गेस्ट भी उदयपुर पहुंच चुके हैं। जहां पर शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। शाही अंदाज में होने वाली इस शादी के लिए उदयपुर के लीला पैलेस को पूरे रॉयल लुक में सजाया गया है। ऐसे में हर किसी के मन में ये बात आ रही होगी कि आखिर इस शाही वेडिंग वेन्यू का व्यू कैसा होगा और ये अंदर से कैसा दिखता होगा। अगर आपके मन में भी ये सवाल है तो इन फोटोज को देखकर जरूर मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।


बने हैं कई वैराइटी के कमरे
बता दें कि उदयपुर के लीला पैलेस में कई वैराइटी के कमरे बने हैं। जिनके अलग-अलग नाम है।
महाराजा सुइट
रॉयल सुइट
ड्युप्लेक्स सुइट
और, लक्जरी सुइट
इसके अलावा कमरे के बाहर दिखने वाले नजारों के हिसाब से 4 तरह के कमरे बुक करने की सुविधा है। इन लक्जरी और शाही से कमरों के लिए अच्छी खासी रकम खर्च करनी होती है।
कमरों से दिखती है झील की खूबसूरती
इस होटल को झील पिछोला के किनारे पर बसाया गया है। जहां कमरों से इस खूबसूरत झील के नजारे मिलते हैं। इसके अलावा होटल को पूरे राजस्थानी संस्कृति और क्राफ्ट से सजाया गया है। जिसमे मेवाड़ के आर्टिकेक्ट की झलक दिखती है।
सोशल मीडिया पर देख सकते हैं खूबसूरत नजारे
द लीला पैलेस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आपको इस होटल की शानदार फोटोज देखने को मिल जाएंगी। जिसे देखकर आप इसके शाही अंदाज का पता लगा सकते हैं।
वेडिंग वेन्यू के लिए लोगों का फेवरेट
देश-विदेश के लोग जो इंडियन कल्चर से इंप्रेस रहते हैं और अपनी शादी को रॉयल बनाना चाहते हैं। अक्सर इस होटल का रुख करते दिखते हैं।
(सभी फोटोज इंस्टाग्राम साभार)
