Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राSri BhooVaraha Swamy Temple famous for fulfilling wishes related to land and property varaha avatar of Lord Vishnu
प्रॉपर्टी से जुड़ी इच्छाएं पूरी करने के लिए फेमस हैं साउथ का ये मंदिर, जानें विशेषताएं और पहुंचने का तरीका

प्रॉपर्टी से जुड़ी इच्छाएं पूरी करने के लिए फेमस हैं साउथ का ये मंदिर, जानें विशेषताएं और पहुंचने का तरीका

संक्षेप: इस मंदिर को लेकर लोगों का कहना है कि यहां दर्शन करने आए श्रद्धालु की भूमि और संपत्ति से संबंधित सभी इच्छाओं को भगवान जरूर पूरा करते हैं। आइए जानते हैं क्या है इस मंदिर की विशेषताएं और पहुंचने का सही तरीका।

Mon, 8 Sep 2025 02:23 PMManju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

प्रॉपर्टी के आसमान छूते रेट को देखते हुए मेट्रो सिटीज में अपना घर या कोई प्रॉपटी लेना , किसी सपने से कम नहीं है। अपने इस सपने को पूरा करने के लिए लोग दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन कड़ी मेहनत के बावजूद हर किसी के लिए यह सपना पूरा करना संभव नहीं हो पाता है। अगर आप भी अपना जमीन जायदाद बनाने का सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं तो तुरंत कर्नाटक के कल्लहल्ली में स्थित श्री भू-वराह स्वामी मंदिर के दर्शन के लिए निकल पड़िए। जी हां, इस मंदिर को लेकर लोगों का कहना है कि यहां दर्शन करने आए श्रद्धालु की भूमि और संपत्ति से संबंधित सभी इच्छाओं को भगवान जरूर पूरा करते हैं। आइए जानते हैं क्या है इस मंदिर की विशेषताएं और पहुंचने का सही तरीका।

श्री भू-वराह स्वामी मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा

श्री भू-वराह स्वामी मंदिर से जुड़ी एक पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान विष्णु ने वराह अवतार में धरती माता (भू-देवी) को दानव हिरण्याक्ष से बचाया था। इस मंदिर में भगवान वराह अपनी पत्नी भू-देवी के साथ विराजमान हैं, जो भूमि और समृद्धि की प्रतीक हैं। भक्तों का मानना है कि इस मंदिर में प्रार्थना करने से भूमि खरीदने, घर बनाने, संपत्ति विवाद सुलझाने और निर्माण कार्यों में सफलता मिलती है।

भूमि और संपत्ति से जुड़ी मनोकामनाएं

श्री भू-वराह स्वामी मंदिर, भगवान विष्णु के तीसरे अवतार, वराह (सुअर रूप) को समर्पित एक प्राचीन और शक्तिशाली तीर्थ स्थल है। यह मंदिर विशेष रूप से उन भक्तों के बीच प्रसिद्ध है जो नया घर बनाने या जमीन खरीदने जैसी इच्छाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करने आते हैं। इस मंदिर की एक अनूठी परंपरा है। जिसमें मृत्तिका पूजा के दौरान भक्त मंदिर परिसर से मिट्टी लेते हैं और पूजा के लिए दो ईंटें खरीदी जाती हैं। जिसमें से एक ईंट मंदिर में रखी जाती है और दूसरी घर ले जाकर पूजा के लिए उत्तर-पूर्व दिशा में रखी जाती है। भक्तों का विश्वास है कि यह अनुष्ठान भूमि और संपत्ति से संबंधित इच्छाओं को पूरा करता है।

श्री भू-वराह स्वामी मंदिर की विशेषताएं

श्री भू-वराह स्वामी मंदिर में 14-18 फीट ऊंची भगवान वराह की शालिग्राम पत्थर की मूर्ति है, जिसमें भू-देवी उनकी गोद में विराजमान हैं। मंदिर का शांत वातावरण और नदी के किनारे का प्राकृतिक सौंदर्य भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है। मंदिर में मुफ्त प्रसाद भोजन की व्यवस्था, जो सभी भक्तों के लिए उपलब्ध है। यह मंदिर द्रविड़ वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है, जिसका मध्यकालीन चोलों और थंजावुर नायक राजवंश द्वारा विस्तार किया गया।

श्री भू-वराह स्वामी मंदिर कैसे पहुंचें

कल्लहल्ली मंदिर, मैसूर से लगभग 50 किमी दूर है। यहां भक्त बस या अपने निजी वाहन से पहुंच सकते हैं। मंदिर खुलने का समय सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर डेढ़ और दोपहर साढ़े 3 से शाम 7 बजे तक का है। मंदिर जाने के लिए सप्ताह के अंत में प्लान ना बनाएं, सप्ताहांत में भीड़ अधिक होती है।

Manju Mamgain

लेखक के बारे में

Manju Mamgain
मंजू ममगाईं लाइव हिन्दुस्तान में लाइफस्टाइल सेक्शन में चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। मंजू ने अपना पीजी डिप्लोमा भारतीय विद्या भवन, नई दिल्ली और ग्रेजुएशन दिल्ली विश्वविद्यालय से किया हुआ है। इन्हें पत्रकारिता जगत में टीवी, प्रिंट और डिजिटल का कुल मिलाकर 16 साल का अनुभव है। एचटी डिजिटल से पहले मंजू आज तक, अमर उजाला, सहारा समय में भी काम कर चुकी हैं। आज तक में लाइफस्टाइल और एस्ट्रोलॉजी सेक्शन लीड करने के बाद अब मंजू एचटी डिजिटल में लाइफस्टाइल सेक्शन के लिए काम कर रही हैं। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।