Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राnavratri 2024 best market in delhi for low price dandiya garba dress puja items for shopping

Navratri Shopping: नवरात्रि पर चाईयां-चोली से लेकर नारियल-चुनरी की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट

Navratri Shopping: नवरात्रि के मौके पर पूजा से लेकर सजने-संवरने के लिए सस्ती और अच्छी मार्केट जाना चाहते हैं तो दिल्ली की इन मार्केट में जरूर चले जाएं। जहां पर ऑनलाइन शॉपिंग के जैसे ही ढेर सारे ऑप्शन और रेट होंगे।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 08:12 AM
share Share

नवरात्रि शुरू होने से पहले ही लोग देवी दुर्गा की पूजा की तैयारियां करने लगते हैं। उसके साथ ही गरबा, डांडिया जैसे इवेंट्स की भी तैयारियां होती है। घर में पूजा के साथ ही अगर नवरात्रि सेलिब्रेशन के लिए रेडी होना है तो सारे सामान की जरूरत तो पड़ेगी ही। अगर आपको नवरात्रि में नारियल-चुनरी से लेकर खुद के सजने-संवरने के लिए चाईयां-चोली और एक्सेसरीज खरीदनी है तो दिल्ली की इन मार्केट में जा सकते हैं।

जनपथ मार्केट

दिल्ली के कनॉट प्लेस से सटा जनपथ मार्केट भी शॉपिंग करने वालों के लिए पसंदीदा रहता है। इस मार्केट में आपको तरह-तरह के आर्टीस्टिक पीस और सजावटी सामान आसानी से मिल जाएंगे। अगर आप ठीक-ठाक रेंज के सामान लेना चाहते हैं तो जनपथ मार्केट जा सकते हैं। यहां पर सजावटी सामान की काफी रेंज मिल जाएगी।

गुजराती लेन

जनपथ मार्केट में कई तरह की मार्केट है। इसी में से एक है गुजराती लेन। जो नवरात्रि के दौरान पूरी तरह से गुलजार रहती है। यहां पर आपको नवरात्रि के दौरान रेडी होने के लिए गुजराती वाइब्स वाले कपड़े, पर्स, फुटवियर, ज्वैलरी और तमाम तरह की चीजें आसानी से मिल जाएंगी। अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग नहीं करना चाहती हैं तो गुजराती लेन शॉपिंग के लिए जरूर जाएं।

सदर बाजार

सस्ती सामान की शॉपिंग करने के लिए बेस्ट है सदर बाजार। यहां नारियल चुनरी से लेकर पूजा के सामान काफी कम रेट पर मिल जाते हैं। हालांकि यहां जाने के लिए आपको पहले से ही गली नंबर और दुकानों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर लेनी चाहिए। नहीं तो आधा समय सामान की दुकान खोजने में लग सकता है।

गांधी नगर मार्केट

एशिया की सबसे बड़ी मार्केट में गांधी नगर मार्केट आती है। इस मार्केट में जरूरत का सारा सामान मिल जाता है। अगर आप नारियल-चुनरी से लेकर सजने-संवरने और घर की सजावट का सामान एक ही जगह पर खरीदना चाहते हैं तो गांधी नगर मार्केट बेस्ट है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें