Ganesh Temple: खूब फेमस है जयपुर का मोती डूंगरी गणेश मंदिर, क्या पता है यहां की दिलचस्प स्टोरी?
- Moti Dungri Ganesh Temple: जयपुर में कई मंदिर है। मोती डूंगरी गणेश मंदिर उनमें से एक है। इस मंदिर के निर्माण की कहानी खूब इंटरेस्टिंग है, आइए जानते हैं।
गणेश चतुर्थी के दौरान सभी गणेश मंदिरों को खूबसूरती से सजा दिया जाता है। इन दिनों के दौरान लोग कोशिश करते हैं कि वह अलग-अलग मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन कर सकें। भारते के कई मंदिरों में से एक है जयपुर का मोती डूंगरी गणेश मंदिर। मोती डूंगरी गणेश मंदिर राजस्थान के जयपुर में एक छोटी पहाड़ी की चोटी पर है और एक खूबसूरत महल से घिरा हुआ है। पत्थर की नक्काशी से बना ये मंदिर, संगमरमर पर उत्कृष्ट जाली के काम के लिए भी जाना जाता है। संगमरमर के पत्थरों पर उकेरी गई कई पौराणिक छवियां कला प्रेमियों को पसंद आएंगी। गणेश चतुर्थी के समय मंदिर को खूबसूरती से सजाया जाता है। आइए, गणेशोत्सव के खास मौके पर जानें इस मंदिर से जुड़ी डिटेल्स-
क्या है मंदिर का इतिहास
कई रिपोर्ट्स कहती हैं कि एक दिन मेवाड़ के राजा लंबी यात्रा के बाद अपने महल वापस जा रहे थे और उनके पास बैलगाड़ी में गणेश की मूर्ति थी। राजा एक मंदिर बनवाना चाहते थे और उन्होंने तय किया था कि जहां भी पहली बार गाड़ी रुकेगी वही मंदिर बनेगा। ऐसे में कहा जाता है कि राजा की गाड़ी मोती डूंगरी पहाड़ियों के नीचे रुकी और यही वह जगह है जहां आज गणेश मंदिर है। फिलहाल ये मंदिर जयपुर के फेमस पर्यटन स्थलों में शामिल हो चुका है।
बुधवार को लगता है मेला
भगवान गणेश की प्रार्थना करने के लिए बुधवार को एक बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है। ऐसे में अगर आप बुधवार को गणेश मंदिर जा रहे हैं तो आपको इस दिन एक खास मेला देखने को मिलेगा। इस दिन मंदिर में खूब रौनक होती है। कुछ लोग मंदिर में कीर्तन करते हैं।
महल है निजी संपत्ति
मंदिर परिसर के चारों ओर बना महल स्कॉटिश महल जैसा दिखता है। हालांकि, इस महल में जाने की अनूमति नहीं है क्योंकि ये एक पर्सनल प्रॉपर्टी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।