Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़यात्राindian railways first class ac coach 6 special facilities seating arrangement provided in travel

ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे में मिलती हैं इतनी सारी सुविधाएं, रेल का सफर बन जाएगा यादगार

ट्रेन के फर्स्ट क्लास एसी कोच में कई सारी एक्स्ट्रा सुविधाएं यात्रियों को मिलती हैं। जिसके बारे में सभी नहीं जानते हैं। जानें क्या मिलती हैं सुविधाएं।

ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे में मिलती हैं इतनी सारी सुविधाएं, रेल का सफर बन जाएगा यादगार
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 13 Sep 2024 11:17 AM
share Share

ट्रेन के सफर का अपना मजा और सुकून है और इस सफर को और भी ज्यादा खुशनुमा और सुकून भरा बनाते हैं ट्रेनों में लगे फर्स्ट क्लास डिब्बे। इंडिया में कुछ खास रूट्स की ट्रेनों में ही एसी के फर्स्ट क्लास वाले डिब्बे लगे होते हैं। जिनमे मेट्रोपोलिटन शहर शामिल हैं। इन डिब्बों में इतनी सारी सुविधाएं मिलती हैं कि सफर काफी सुकून भरा और सुरक्षित बन जाता है। इन डिब्बों में अगर आपने अभी तक ट्रैवल नहीं किया है तो इसमे मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में जरूर जान लें।

सफाई के मामले में आगे

एसी के फर्स्ट क्लास डिब्बों में साफ-सफाई बहुत ज्यादा होती है। बैठने की सीट से लेकर टॉयलेट तक बेहद साफ मिलेगी। जिसे आप जब चाहे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्राइवेसी मिलती है

फर्स्ट क्लास केबिन में आपको प्राइवेसी भी आसानी से मिल जाती है। अगर आप अपने बच्चों या फिर कपल ट्रैवल कर रहे हैं तो इस तरह के डिब्बे सुरक्षा और प्राइवेसी के नजरिए से अच्छे होते हैं। जिससे लंबा सफर भी सुकून से गुजरता है।

खाने-पीने की मुफ्त सुविधा

ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बों के टिकट में खाने-पीने की सुविधा का पैसा पहले से ही जुड़ा होता है। इसलिए आपको इसमे पूरे रास्ते मुफ्त में खाने-पीने की चीजें मिलती रहती हैं। और ये खाने-पीने की चीजें भी इतनी ज्यादा होती हैं कि आप पूरे सफर का लुत्फ खा-पीकर ही उठाते हैं। सुबह की चाय और बिस्किट से लेकर पकौड़े, सैंडविच जैसी मनपंसद चीजें भी इनके खाने के मेन्यू में जुड़ी होती हैं। यहां तक कि आपको ब्रेकफास्ट और स्नैक्स में वैराइटी के भी ऑप्शन मिल जाएंगे। इसके अलावा लंच और डिनर भी होता है। जिसमे कंप्लीट मील में कई डिशेज ऐड होती है।

नहीं भूलते डेजर्ट

डिनर के साथ फर्स्ट क्लास डिब्बों में डेजर्ट की भी व्यवस्था होती है। आइसक्रीम से लेकर गुलाब जामुन डेजर्ट में आसानी से मिलते हैं। तो सफर की फीलिंग तो बिल्कुल खास वाली होती है।

कंफर्टेबल होती हैं सीट

इसके अलावा एसी के फर्स्ट क्लास डिब्बों की सीटें बाकी डिब्बों के सीट की तुलना में ज्यादा आरामदायक और सॉफ्ट होती हैं। जो बैठने-लेटने के लिए काफी कंफर्ट देती हैं।

पेट्स को भी ले जा सकते हैं

अगर आपके पास अपना पालतू कुत्ता या बिल्ली है तो इन जानवरों को भी फर्स्ट क्लास डिब्बे में ले जा सकते हैं। लेकिन इसके साथ आपको दूसरे यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखना जरूरी होता है। अगर पेट छोटा है तो उसे किसी टोकरी में रखकर ले जाना अलाउ रहता है।

कैसी होती है सिटिंग अरेंजमेंट

ट्रेन के फर्स्ट क्लास डिब्बे में सिटिंग अरेंजमेंट बाकी डिब्बों से अलग होती है। इसमे दो और चार लोगों के बैठने की व्यवस्था होती है। जिसे कूप कहते हैं। ट्रेन के टिकट में पहले से सीट नंबर नहीं लिखे होते हैं। पहले इन डिब्बों में वीआईपी लोगों को सीट दी जाती है। उसके बाद बाकी लोगों को सीट दी जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें