Travel Places: 30 की उम्र से पहले घूम आएं भारत की ये 5 खूबसूरत जगह, ट्रिप हमेशा रहेगा याद
- Beautiful Places in India: अपनी लाइफ में हम न जाने कितनी बार घूमने जाते हैं। लेकिन कुछ ट्रिप्स ऐसे होते हैं जो हमेशा याद रहते हैं। ऐसे मेंअगर यहां कुछ जगहों के बारे में बता रहे हैं जो आपको 30 की उम्र से पहले घूम लेनी चाहिए।
देश-विदेश में घूमने के लिए काफी जगह हैं। कुछ जगह तो ऐसी हैं जहां जाना हर किसी का सपना होता है। लेकिन अपने काम में बिजी होने की वजह से लोग अपनी इच्छाओं को दबा कर रखते हैं। हर कोई विदेश जाने का सपना देखता है, लेकिन विदेशी जगहों को एक्सप्लोर करने से पहले आपको भारत की कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर लेना चाहिए। कुछ जगह ऐसी हैं जो आपको कम उम्र में ही घूम लेनी चाहिए क्योंकि बढ़ती उम्र में एडवेंचर प्लेसेस पर जाना मुश्किल होगा। इसलिए यहां जानिए 30 की उम्र से पहले आपको भारत की किन 5 खूबसूरत जगहों को देखना चाहिए।
1) गोवा
गोवा का नाम सुनते ही हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। पार्टी करने के लिए इसे सबसे अच्छी जगह माना जाता है। गोवा में पूरे साल पार्टी के माहौल के अलावा, आप पालोलेम में कयाकिंग कर सकते हैं या वागाटोर में बनाना राइड की सवारी कर सकते हैं। गोवा में आप पैराग्लाइड भी कर सकते हैं। भारत में घूमने के लिए ये अच्छी जगह है।
2) लद्दाख
अपने दोस्त के साथ बाइक से लद्दाख जाना एक बेहतरीन एक्सपीरियंस होता है। इस जगह को आप अपने दोस्त या पार्टनर के साथ 30 की उम्र से पहले एक्सप्लोर कर आएं। लद्दाख अपने कई खूबसूरत इलाकों और मंत्रमुग्ध कर देने वाले नजारों के लिए फेमस है।
3) श्रीनगर
जम्मू और कश्मीर भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। यहां डल झील में नाव पर एक रात बिताएं और सुबह इंदिरा गांधी ट्यूलिप गार्डन जाएं। इस जगह को धरती का कश्मीर कहा जाता है। इस जगह को भी जरूर एक्सप्लोर करें।
4) बीर बिलिंग
अगर आप बीर बिलिंग जाने की प्लानिंग बना रहे हैं तो पठानकोट से बैजनाथ तक टॉय ट्रेन की सवारी जरूर करें। ये जगह पैराग्लाइडिंग करने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है। घूमने के लिहाज से भी ये अच्छी जगह है।
5) धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश में तिब्बत का एक छोटा सा टुकड़ा धर्मशाला है जो दलाई लामा का भी घर है। घूमने के शौकीनों के लिए धर्मशाला में बहुत कुछ है। आप यहां घूम सकते हैं, ट्रेक कर सकते हैं, कैंप कर सकते हैं और किराए की मोटरसाइकिल पर घूम सकते हैं। यह भारत में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है।
पार्टनर के साथ बन रहा है घूमने का प्लान, तो इन कम भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाएं
जुलाई-अगस्त में घूमने का बन रहा है प्लान, तो जानिए किन जगहों पर होगा फुल एंजॉय
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।