Monsoon Special: भारी बरसात में भी नहीं खराब होंगे बालकनी के पौधे, इन टिप्स की मदद से रखें ध्यान
- मॉनसून के सीजन में बालकनी में लगे पेड़-पौधों का स्पेशल ध्यान रखने की जरूरत होती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप बरसात में अपने प्लांट्स की केयर कर सकते हैं।
बरसात के मौसम को पेड़-पौधों के लिए बेस्ट माना जाता है। लेकिन बारिश अपने साथ कुछ प्रॉब्लम्स भी लेकर आती है जो हमारी बालकनी या गार्डन में लगे पेड़-पौधों के लिए नुकसानदायक होती हैं। बारिश में पेड़- पौधों में कीड़े लगने लगते है तो कई बार ज्यादा पानी की वजह से पौधे गलना भी शुरू हो जाते हैं। ऐसे में पौधों को किस तरह सेफ रखा जाए ये बहुत चैलेंजिंग टास्क हो जाता है। आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स शेयर करने वाले हैं जिनकी मदद से आप मॉनसून में अपने पौधों की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं।
कीड़ों से करें बचाव
बारिश के मौसम में कीड़े-मकोड़ों का खतरा बढ़ जाता है। कुछ ऐसे कीड़े-मकोड़े होते हैं जो पौधों के लिए नुकसानदायक होते हैं। बरसात में इन हानिकारक कीड़ों से पेड़-पौधों को बचाने के लिए समय-समय पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करते रहना चाहिए। इसके साथ ही ज्यादा पानी जमा होने की वजह से पानी में भी कुछ कीड़े पनपने लगते हैं जो पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं। इनसे बचने के लिए आपको अपने गार्डन एरिया के ड्रेनिंग सिस्टम को सही रखना चाहिए।
पौधों की जड़ों का रखें ख्याल
बारिश के मौसम में गमलों में ज्यादा पानी भर जाने की वजह से इसका असर पौधों की जड़ों पर पड़ने लगता है। इससे जड़ें सड़ने लगती हैं जिसकी वजह से पौधा खराब हो जाता है। इस समस्या से बचने के लिए गार्डन के साथ-साथ गमलों से ठीक से पानी ड्रेन होता रहे, इसके लिए इसमें होल्स बनाएं। इसके साथ ही गमलों को बालकनी एरिया में उस जगह पर रखें जहां से उन्हें प्रॉपर धूप भी मिल सके।
समय-समय पर करें साफ सफाई
बारिश के मौसम में गार्डन में खरपतवार (वीड्स) काफी बढ़ने लगते हैं। इसका सीधा असर पौधों पर पड़ता है। खरपतवार बढ़ने से मिट्टी की क्वालिटी खराब होने लगती है और इसमें पोषक तत्वों की कमी होने लगती है। जिसकी वजह से पौधे खराब हो जाते हैं। इस समस्या से बचने के लिए बरसात के मौसम में समय-समय पर गार्डन एरिया की सफाई करते रहनी चाहिए। पौधों की देखभाल करने के लिए गमलों में जमा खरपतवार भी साफ करते रहना चाहिए।
मिट्टी की क्वालिटी बढ़ाने के लिए करें ये काम
बरसात के मौसम में पौधों की खास देखभाल के लिए मिट्टी की क्वालिटी का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है। अक्सर चिकनी मिट्टी में जल भराव की समस्या अधिक होती है। ऐसे में बरसात के मौसम में आपको समय-समय पर गमले में गोबर की खाद और कोकोपीट मिलाते रहना चाहिए। इससे तेज बारिश में भी मिट्टी में जल भराव की समस्या पैदा नहीं होगी और पौधे सुरक्षित रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।