Home Hacks: फटी-पुरानी चादर का ऐसे करें इस्तेमाल, घर की डेकोरेशन से लेकर आसान हो जाएंगे कई काम
- आपके घर में भी ऐसी एक बेडशीट होगी ही जिसे अब आप इस्तेमाल नहीं करते होंगे। हो सकता है वो फट गई हो या फिर उसका कलर हल्का पड़ गया हो। आज हम आपको ऐसी ही बेडशीट को इस्तेमाल करने के कुछ बड़े कमाल के तरीकों के बारे में बताने वाले हैं।
बेडशीट का इस्तेमाल तो लगभग हर घर में किया जाता है। ये ना सिर्फ बेड पर बिछे गद्दे को धूल-मिट्टी से बचाती है बल्कि इसकी शोभा भी बढ़ाती है। पर जरा सी पुरानी होते ही, इससे किनारा कर लिया जाता है। कई बार थोड़ा सा फट जाने की वजह से तो कई बार कलर फेड हो जाने की वजह से। अब ऐसे में घर की औरतें या तो इन्हें फेंक देती हैं या फिर किसी कोने में यूं ही रख देती हैं। पर क्या आप जानती हैं कि ये पुरानी बेडशीट आपके बहुत काम आ सकती है! जी हां, आप इस पुरानी बेडशीट की मदद से ढेर सारी चीजें बना सकती हैं जो आपकी रसोई और किचन के काफी सारे कामों में इस्तेमाल की जा सकती हैं। आइए आज इन्हीं मजेदार ट्रिक्स के बारे में जानते हैं।
एप्रॉन की तरह करें इस्तेमाल
किचन में काम करते हुए एप्रॉन की जरूरत तो पड़ती ही है। एप्रॉन के बिना काम करने से तेल-मसालों के जिद्दी दाग कपड़ों में लग जाते हैं। आप मार्केट से एप्रॉन खरीदने के बजाय पुरानी चादर की मदद से इसे घर पर ही तैयार कर सकती हैं। इसे बनाना भी बहुत आसान है। इसके लिए सबसे पहले चादर को अपनी लंबाई के अनुसार काट लें और फिर धागे से चारों तरफ सिलाई कर दें। अब चादर से ही चार लंबे फीते काट कर तैयार करें। दो फीतों को ऊपर की तरफ लगा दें और दो को कमर वाले हिस्से पर लगा दें। इस तरह से आसानी से घर पर ही एप्रॉन बनकर तैयार हो जाएगा।
चादर से बनेंगी ढेर सारी किचन टॉवल
अक्सर घरों में कॉटन की चादर इस्तेमाल की जाती है। कॉटन की पुरानी चादरों का इस्तेमाल आप किचन टॉवल के रूप में भी कर सकती हैं। इससे आपको किचन टॉवल पर पैसा खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए बस आपको कॉटन की पुरानी चादर को किचन टॉवल के आकार में चौकोर काटकर, उसके किनारों को सिल देना है। ऐसा कर के आप अपने किचन के लिए ढेर सारी टॉवल तैयार कर सकती हैं।
पुरानी चादर से बनाएं कुशन कवर
पुरानी चादर की मदद से आप अपने कुशन के लिए रंग-बिरंगे कवर तैयार कर सकती हैं। पुरानी चादर को रियूज करने का इससे बढ़िया तरीका कोई नहीं हो सकता। इसके लिए बस आपको चादर को कुशन या तकिए के आकार में काट लेना है। इसके बाद तीन तरफ से सिलाई करते हुए, चौथी तरफ बटन या चेन लगा देनी है। इस तरह से पुरानी चादर से आप आसानी से तकिया या कुशन कवर तैयार कर सकती हैं। आप मार्केट से लेस, क्लॉथ स्टिकर और स्टोन की मदद से इन कवर्स को डेकोरेट भी कर सकती हैं।
पुरानी चादर से बनाएं डोरमेट
पुरानी चादर की मदद से आप घर में ही डोरमेट तैयार कर सकती है। यूं तो मार्केट में कई सारे डिजाइन के डोरमेट आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन घर में रंग-बिरंगी चादर से तैयार डोरमेट का लुक बिल्कुल डिफरेंट होगा, जो देखने में बहुत खूबसूरत भी लगेगा। आप चाहें तो एक ही चादर को फोल्ड करते हुए डोरमेट तैयार कर सकती हैं। इसके अलावा कई चादरों को जोड़ते हुए मोटा और कलरफुल डोरमेट भी तैयार किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।