घर में आने वाले हैं मेहमान और बॉथरूम से आ रही भयंकर बदबू, तुरंत कर दें ये काम; मिनटों में महक उठेगी खुशबू
- अगर आपके घर में मेहमान आने वाले हैं और बॉथरूम से गंदी स्मेल आ रही है तो आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप मिनटों में अपने बाथरूम को महका सकते हैं।
पूरे घर की साफ-सफाई में बाथरूम एक अहम हिस्सा है। कहते हैं किसी के घर की साफ-सफाई को चेक करना हो तो उसके बाथरूम से पता लगाया जा सकता है। पूरा घर कितना भी साफ हो अगर बाथरूम से गंदी स्मेल आ रही है, तो सारा इंप्रेशन मिट्टी में मिल जाता है। खासतौर से अगर अचानक मेहमान आने वाले हों तो समझ ही नहीं आता कि इस स्मेल को कैसे दूर किया जाए। बाथरूम की गंदी स्मेल आपकी शर्मिंदगी का कारण ना बन जाए इसके लिए मेहमानों के आने से पहले झटपट कुछ नुस्खे ट्राई कर लें। आज हम इन्हीं के बारे में आपको बताने वाले हैं।
कॉफी बींस हैं इंस्टेंट सॉल्यूशन
बाथरूम की गंदी बदबू को दूर करने के लिए कॉफी बींस का इस्तेमाल किया जा सकता है। कॉफी बींस की खुशबू बहुत अच्छी होती है और इसके इस्तेमाल से बाथरूम की गंदी स्मेल तुरंत खत्म हो जाती है। इसके लिए आपको एक प्लास्टिक की कटोरी में पानी लेना है और इसमें कॉफी बींस डालकर अच्छे से मिक्स कर देना है। अब इस बाउल को बाथरूम के किसी कोने में रख दें। पूरे बाथरुम में कॉफी बींस की खुशबू फैल जाएगी और गंदी स्मेल झटपट खत्म हो जाएगी।
एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
बाथरूम की बदबू को दूर करने के लिए आप खुशबूदार एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। एसेंशियल ऑयल की मदद से खुशबूदार स्प्रे तैयार किया जा सकता हैं। इसके लिए सबसे पहले दो कप पानी लें और अब इसमें अपने पसंदीदा खुशबू वाले तेल को कम से कम 6 से 8 चम्मच की मात्रा में डाल दें। अब तैयार लिक्विड को किसी स्प्रे बोतल में भरकर बाथरूम में छिड़क दें। खुशबूदार तेल की खुशबू पूरे बाथरूम में फैल जाएगी और गंदी स्मेल मिनटों में खत्म हो जाएगी।
पुदीने से तैयार करें स्प्रे
पुदीने के पत्तों की मदद से भी बाथरुम की गंदी स्मेल को तुरंत खत्म किया जा सकता है। इसके लिए आपको पुदीने के ढेर सारे पत्तों को पानी में कुछ देर के लिए भिगोकर रख देना है। उसके बाद पत्तों को निचोड़ते हुए पानी से अलग कर लें। पुदीने के पत्तों की सारी खुशबू पानी अपने अंदर अब्जॉर्ब कर लेगा। अब इस पानी को स्प्रे बोतल में भरकर बाथरूम में छिड़क दें। पूरा बाथरूम पुदीने की फ्रेश स्मेल से महक उठेगा।
संतरे के छिलके से तैयार करें बाथरूम फ्रेशनर
संतरे के छिलके से तैयार फ्रेशनर की मदद से भी बाथरुम की बदबू से छुटकारा पाया जा सकता है। फ्रेशनर तैयार करने के लिए सबसे पहले संतरा लेकर इसे छील लें। अब संतरे के छिलकों को पानी में भिगोकर रख दें। आप चाहें तो इसमें नींबू के छिलकों को भी डाल सकते हैं। थोड़ी देर बाद पानी का रंग बदलने लगेगा। जब पानी का रंग पूरी तरह से बदल जाए तो छिलकों को पानी से अलग करें। अब इस पानी को स्प्रे बॉटल में भर कर बाथरूम फ्रेशनर की तरह इस्तेमाल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।