Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to do if you get stuck in elevator lift do these things to come out safely life saving hacks

Life Saving Hacks: बढ़ती जा रहीं लिफ्ट में फंसने की घटनाएं, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जरूर जान लें ये टिप्स

  • आजकल बड़ी-बड़ी सोसाइटीज में लोगों के लिफ्ट में फंसने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ये दुर्घटना जानलेवा भी हो सकती है। ऐसे में हमें पहले से पता होना चाहिए कि ऐसी स्थिति में क्या किया जाए। आज हम आपके लिए यही लाइफ सेविंग टिप्स लेकर आए हैं।

Life Saving Hacks: बढ़ती जा रहीं लिफ्ट में फंसने की घटनाएं, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जरूर जान लें ये टिप्स
Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानWed, 31 July 2024 02:09 PM
हमें फॉलो करें

आजकल लिफ्ट में लोगों के फंसने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। रोजाना न्यूज में किसी हाई राइज बिल्डिंग में लिफ्ट अटकने की घटना सुनने को मिलती ही रहती हैं। कई बार ये घटनाएं जानलेवा भी साबित हो जाती हैं। अब आज के जमाने में लिफ्ट अवॉइड करना तो पॉसिबल ही नहीं है। हम में से भी लगभग सभी लोग डेली बेसिस पर लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं। अब जब ये घटनाएं औरों के साथ हो रही हैं तो हो सकता है कि कभी हम भी इस सिचुएशन में फंस जाएं। इसलिए बेहतर है कि हम पहले से ही प्रिपेयर रहें। तो चलिए आज इन्हीं लाइफ सेविंग टिप्स के बारे में जानते हैं।

बिल्कुल भी पैनिक ना हों

लिफ्ट में फंसते ही लोग एकदम पैनिक हो जाते हैं जिसकी वजह से उनका दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसी सिचुएशन में कभी भी पैनिक नहीं होना चाहिए बल्कि सूझ-बूझ से काम लेना चाहिए। ऐसी स्थिति में चिल्ला कर हेल्प मांगना, लिफ्ट के दरवाजों को खोलने की कोशिश करना या शोर मचाना स्थिति को और गंभीर कर सकता है। इससे आपका ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है जो जानलेवा भी हो सकता है।

रोशनी और हवा का करें इंतेजाम

अगर लिफ्ट में फंसते ही सारी लाइटें बंद हो गई हैं तो सबसे पहले रोशनी का इंतजाम करें। इसके लिए आप अपने फोन की टॉर्च या स्मार्ट वॉच की हेल्प ले सकते हैं। हालांकि बीच-बीच में मोबाइल के सिग्नल भी चेक करते रहें। कई बार टॉर्च जलने की वजह से सिग्नल नहीं आ पाते। जैसे ही सिग्नल आएं किसी को हेल्प के लिए कॉन्टैक्ट करें। इसके अलावा कई लिफ्ट्स में फैन भी मौजूद होता है। किसी भी तरह की घुटन ना हो इसके लिए फैन को तुरंत ऑन कर दें। अब टॉर्च की मदद से लिफ्ट के बटन ढूंढने की कोशिश करें।

बार-बार ना दबाएं बटन

लिफ्ट में फंसने पर सबसे पहले हम लिफ्ट में लगे सभी बटनों को दबाना चालू कर देते हैं। ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे कोई टेक्निकल इश्यू क्रिएट हो सकता है और स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है। शांति से देखने पर आप पाएंगे कि लिफ्ट में एक पैनिक बटन और कॉल बटन भी लगा हुआ होता है। तुरंत ही इन बटनों को प्रेस करें। लिफ्ट में कई बार फोन भी लगा होता है जिसकी मदद से आप सीधे गार्ड से हेल्प के लिए कॉन्टैक्ट कर सकते हैं।

दरवाजों के बीच से चेक करें बाहर की स्थिति

अगर आपको लिफ्ट के दरवाजों के बीच से रोशनी दिख रही है तो आपकी लिफ्ट किसी फ्लोर के पास रुकी है। ऐसे में आप हेल्प के लिए आवाज लगा सकते हैं। आप अपने जूते या पास में मौजूद किसी चीज से लिफ्ट के गेट को थप-थपाकर किसी का ध्यान अपनी और खींच सकते हैं। किसी भी कीमत पर हेल्प मांगना जारी रखें।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें