Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to decorate pandal and Temple for Ganesh Chaturthi like Bollywood celebrities

गणेश चतुर्थी पर बप्पा को करना है खुश तो ऐसे सजाएं पूजा का पंडाल, बॉलीवुड के सितारों से लें टिप्स

  • गणेश चतुर्थी पर बप्पा का शानदार वेलकम करना चाहते हैं तो उनके विराजने के स्थान को भव्य तरह से सजाना तो बनता है। तो क्यों ना इसके लिए बॉलीवुड के सितारों से कुछ टिप्स ली जाए। तो चलिए फिर जानते हैं क्योंकि बप्पा में स्वागत में कोई कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 02:48 PM
share Share

सालभर के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गणेश चतुर्थी का पावन पर्व आने ही वाला है। ऐसे में आपने भी जोरों-शोरों से बप्पा के वेलकम तैयारियां शुरू कर दी होंगी। घर की डेकोरेशन से लेकर पंडाल की सजावट तक, हर कोई चाहता है कि उनके बप्पा का स्वागत जरा भव्य तरीके से हो। बप्पा जब घर में पधारें तो देखने वाले देखते ही रह जाएं। अब डेकोरेशन के मामले में क्यों ना बॉलीवुड के सितारों से ही कुछ टिप्स ले ली जाएं। हर साल जब बप्पा मुंबई के इन सितारों के घर पधारते हैं तो सभी बप्पा के पंडाल की खूबसूरत सजावट की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर साझा करते हैं। तो चलिए आज उन्हीं की तरह हम भी बप्पा का शानदार वेलकम करने की कुछ टिप्स जानते हैं।

फूलों का करें भरपूर इस्तेमाल

 

फूलों का करें इस्तेमाल

जब सजावट की बात आती है तो भला फूलों को टक्कर कौन से सकता है। और फिर जब बात गणेश चतुर्थी जैसे धामिक उत्सवों की आती है तब तो फूलों से बेहतर सजावट और किसी चीज से हो ही नहीं सकती। बॉलीवुड के सितारे भी अपने बप्पा का मंडप ढेर सारे फूलों की मदद से सजाते हैं। आप रंगबिरंगे फूलों की लड़ियों से अपने बप्पा के पंडाल को डेकोरेट कर सकते हैं। इसके अलावा फूलों के बंच और गुलदस्ते बनाकर भी डेकोरेशन की जा सकती है। और हां अगर आप अपने पंडाल को थोड़ा वाइब्रेंट लुक देना चाहते हैं तो गेंदे, गुलाब जैसे फूलों का इस्तेमाल करें। वहीं अगर थोड़ा सूदिंग और शांत वातावरण चाहते हैं तो हल्के पेस्टल शेड्स के फूलों का इस्तेमाल करें।

पत्तों से करें इको-फ्रेंडली सजावट

 

पत्तों से करें इको-फ्रेंडली सजावट

आजकल नेचर को लेकर लोगों की जागरूकता बढ़ी है। इसलिए बॉलीवुड के सितारे इको-फ्रेंडली सजावट करना पसंद करते हैं। इसके लिए आप केले के पत्तों का बहुत ही शानदार तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। बप्पा के मंडप का बैकग्राउंड केले से पत्तों को सही पैटर्न में अरेंज कर के बनाया जा सकता है। इसके अलावा आप इन्हें अरेंज कर के पंडाल की बाउंड्री भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए पान या आम के पत्तों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

लाइटिंग पर दें विशेष ध्यान

 

लाइटिंग पर दें विशेष ध्यान

पंडाल की सजावट के लिए लाइटिंग पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। अगर लाइटिंग सही ना हो तो कितनी भी अच्छी डेकोरेशन कर ली जाए, हमेशा फीकी ही लगती है। ऐसे में आप बॉलीवुड के सितारों से यह टिप तो ले ही सकते हैं कि लाइटिंग हमेशा शानदार रखें। तो झटपट अपनी दीवाली की लाइट्स को निकाल लें और बप्पा के पंडाल को सजाने में इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप कलरफुल एलईडी लाइट्स और आर्टिफिशियल दीयों कभी इस्तेमाल कर सकते हैं। ये देखने में बेहद सुंदर लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें