Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to decorate home for Rakshabandhan Festival decoration in less budget

रक्षाबंधन पर ऐसे सजाएंगी अपना घर तो देखते रह जाएंगे लोग, कम बजट में मिलेगा एकदम महलों वाला लुक

  • रक्षाबंधन का त्यौहार बस आने ही वाला है। ऐसे में अभी से ही घर की साफ-साफाई का काम शुरू हो जाता है। आज हम आपके लिए रक्षाबंधन स्पेशल होम डेकोर के कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने घर को सुंदर सा लुक दे सकती हैं।

रक्षाबंधन पर ऐसे सजाएंगी अपना घर तो देखते रह जाएंगे लोग, कम बजट में मिलेगा एकदम महलों वाला लुक
Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 Aug 2024 09:05 AM
हमें फॉलो करें

सावन शुरू होते ही तीज-त्यौहारों का आना शुरू हो जाता है। सबसे ज्यादा जिस त्यौहार का इंतजार होता है वो है रक्षाबंधन। भाई-बहनों की नोंक-झोंक को सेलिब्रेट करने वाले इस प्यारे से त्यौहार की तैयारियां पहले से ही शुरू हो जाती हैं। इस दिन घर पर मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में घर की साफ-सफाई जितनी जरूरी है उतना ही जरूरी है घर को सुंदर सा लुक देना। अब इसके लिए आपको बहुत पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं है। आप कम बजट में भी अपने घर को बहुत सुंदर तरीके से डेकोरेट कर सकती हैं। तो चलिए कुछ आसान सी टिप्स जानते हैं और अपने घर को नया लुक देते हैं।

चेंज करें अपने बोरिंग पर्दे

घर को एकदम अलग और सुंदर लुक देना चाहती हैं तो सबसे पहले पर्दों को चेंज करें। अलग पर्दे लगते ही घर का लुक और मूड पूरी तरह से बदल जाता है। फेस्टिवल्स के लिए आप स्पेशल पर्दे खरीद कर ला सकती हैं। इनमें रंग-बिरंगे ब्राइट शेड्स के पर्दे को चूज करें। इससे पूरा घर काफी वाइब्रेंट और कलरफुल लगने लगता है। आजकल कलरफुल पैटर्न और एंब्रॉयडरी वाले पर्दे भी काफी ट्रेंड में हैं। फेस्टिवल्स के लिए ऐसे पर्दे बहुत ही सुंदर लुक देंगे।

फोटो वॉल तैयार करें

भाई-बहनों का त्यौहार है तो ऐसे में घर की सजावट में भी स्पेशल टच एड करना बनता है। इसके लिए आप एक फोटो वॉल तैयार कर सकती हैं। किसी दीवार पर भाई-बहनों से जुड़ी तस्वीरें, बचपन की फोटोज, कोट्स या डेकोरेटिव पीस लगा सकती हैं। लाइट्स की मदद से इस पूरी वॉल को डेकोरेट भी कर सकती हैं। ये फोटो वॉल ना सिर्फ आपके घर को सुंदर लुक देगा बल्कि आपके भाई या बहन को स्पेशल फील भी करवाएगा। आप इसे सेल्फी प्वाइंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

फूलों का करें भर-भर के इस्तेमाल

रक्षाबंधन को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो असली ताजे फूलों से घर की सजावट कर सकती हैं। ये देखने में तो सुंदर लगेगा ही साथ में फूलों की खुशबू से आपका घर भी महक उठेगा। घर के मेन गेट पर फूलों से बना तोरण लगा सकती हैं। साथ ही मंदिर को भी फूलों से सजा सकती हैं। इसके अलावा आप फूलों और रंगों की मदद से सुंदर सी रंगोली भी तैयार कर सकती हैं। घर के पर्दों में भी फूलों को गूंथकर नया लुक क्रिएट किया जा सकता है। इसके साथ ही गमलों में रंग-बिरंगे खुशबूदार फूल लगाकर पूरे घर का माहौल खुशनुमा बनाया जा सकता है।

कलरफुल लैंप्स और लाइट्स का करें इस्तेमाल

घर की वाइब को चेंज करना है तो वहां की लाइटिंग को बदल दीजिए। कुछ ही मिनटों में एकदम से पूरा घर चमक उठेगा। रक्षाबंधन पर भी ये खास ट्रिक आपके घर में चार चांद लगा सकती है। इसके लिए आप अपनी दीवाली वाली लाइट्स से घर की दीवारों को डेकोरेट कर सकती हैं। इसके अलावा मार्केट में कलरफुल लैंप्स भी मौजूद हैं। ये देखने में काफी फैंसी भी लगते हैं और पूरे घर को एकदम से वाइब्रेंट लुक देने का काम करते हैं। आप ऐसा ही कुछ अपने घर के लिए खरीद सकती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें