Cleaning Tips: मंदिर में बिछाने वाले कपड़े पर लग गए हैं घी और कुमकुम के दाग, इन टिप्स की मदद से करें क्लीन
- घर के मंदिर में बिछाने वाले कपड़े पर अक्सर कई तरह की चीजों के दाग लग जाते हैं जैसे - घी, कुमकुम, फूल आदि। ऐसे में इसे आम तरह से क्लीन करना तो पॉसिबल ही नहीं। तो चलिए आज इसे साफ करने के कुछ हैक्स जानते हैं।
घर के मंदिर की साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी होता है। हर एक छोटी चीज को जबतक साफ ना किया जाए तब तक बात नहीं बनती। वो मूर्तियां हों या मंदिर में बिछाने वाला कपड़ा। ये कपड़ा कुछ ही दिनों के बाद काफी गंदा हो जाता है। इसपर घी, तेल, रोली-कुमकुम और चंदन जैसी कई चीजों के दाग लग जाते हैं। ऐसे में धोने के बाद भी ये काफी मैला दिखाई पड़ता है। ऐसे में इसपर लगे जिद्दी दागों को कैसे क्लीन किया जाए इससे जुड़ी कुछ टिप्स हम आपके साथ शेयर करने वाले हैं।
डिशवॉश लिक्विड से हटाएं तेल घी के दाग
पूजाघर के कपड़े में लगे तेल या घी के दाग को हटाने के लिए डिशवॉश लिक्विड का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कपड़े के दाग वाले हिस्से पर डिशवॉश लिक्विड की कुछ बूंदे डाल दें। फिर लगभग 5 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। 5 मिनट बाद ब्रश की मदद से रगड़ते हुए दाग को क्लीन करने की कोशिश करें। ऐसा करने से कपड़े से घी या तेल का दाग पूरी तरह से निकल जाएगा और कपड़ा काफी अच्छे से चमक जाएगा।
फूल का दाग हटाने के लिए करें ये काम
अक्सर लोग पूजा घर में फूल चढ़ाने के बाद उसे कपड़े पर ऐसे ही रख देते हैं। गीले फूल जब देर तक कपड़े पर रखे रहते हैं तो फूलों के रस से निकलने वाले दाग इसपर लग जाते हैं। फूलों के इस दाग को रिमूव करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में दो चम्मच डिश वॉश लिक्विड, दो चम्मच व्हाइट विनेगर और दो चम्मच पानी डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब तैयार लिक्विड को कपड़े के दाग वाले हिस्से पर डालकर स्क्रबर की मदद से रगड़ते हुए साफ करें। इससे दाग निकल जाएगा और आपका कपड़ा एकदम क्लीन हो जाएगा।
चंदन और रोली का दाग
चंदन और रोली पूजा घर में जरूर इस्तेमाल की जाती है। कई बार इसके दाग भी कपड़ों पर रह जाते हैं। चंदन, रोली और कुमकुम के दाग को रिमूव करने के लिए भी डिशवॉश लिक्विड और व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कटोरी में व्हाइट विनेगर, डिश वॉश लिक्विड और पानी को मिलाकर गाढ़ा सा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को कपड़े के दाग वाले हिस्से पर डालकर 30 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। 30 मिनट बाद ब्रश से रगड़ते हुए इसे अच्छे से क्लीन करें। पूरा दाग आसानी से रिमूव हो जाएगा।
ऐसे हटाएं मोम के दाग
पूजा घर में कई बार किसी खास मौके पर मोमबत्ती से डेकोरेशन की जाती है। ऐसे में मोमबत्ती के पिघलने से कई बार मोम का दाग कपड़े पर लग जाता है। ये जिद्दी दाग आसानी से रिमूव होने का नाम नहीं लेता। कपड़े से मोम के दाग को साफ करने के लिए सबसे पहले चाकू से कुरेदकर जमे हुए मोम को कपड़े से हटाएं। इसके बाद डिश वॉश लिक्विड का इस्तेमाल करते हुए कपड़े को अच्छे से साफ करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।