Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Tips to clean dirty and black switch boards at home with easy hacks

Cleaning Hacks: गंदगी के मारे काला पड़ गया है स्विच बोर्ड, मिनटों में साफ करेंगे ये घरेलू नुस्खे

  • घरों में लगे स्विच बोर्ड अक्सर ही गंदे हो जाते हैं। इनकी सफाई करना बेहद ही मुश्किल होता है। तो चलिए आज इन्हें आसानी से साफ करने के कुछ तरीकों के बारे में जानते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानThu, 25 July 2024 03:03 PM
हमें फॉलो करें

घर को साफ-सुथरा रखना किसे पसंद नहीं होता है। लोग अपने घर के कोने-कोने की सफाई करते हैं। हर सामान पर पड़ी धूल मिट्टी को हटाते हैं। लेकिन एक चीज है जिसकी सफाई पर अक्सर लोगों का ध्यान नहीं जाता है, वो है घर में लगे स्विचबोर्ड्स। घर के स्विचबोर्ड्स के कंधों पर इलेक्ट्रिसिटी की पूरी जिम्मेदारी होती है। दिन भर में ना जाने कितनी बार इनका इस्तेमाल होता है लेकिन फिर भी सफाई के टाइम इनका ध्यान ही नहीं रहता। यही वजह है कि लंबे समय तक इस्तेमाल करते रहने से इनपर गंदगी जमा होने लगती है, और इनका रंग काला हो जाता है। ये देखने में काफी भद्दा लगता है। आज हम आपको इन्हें साफ करने का आसान तरीका बताने वाले हैं।

टूथपेस्ट से दूर होगी जिद्दी गंदगी

स्विचबोर्ड्स पर जमी चिकनी गंदगी को साफ करने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। टूथपेस्ट से स्विच बोर्ड को साफ करने के लिए सबसे पहले लाइट की सप्लाई को बंद करें। अब टूथपेस्ट की थोड़ी सी मात्रा लेकर स्विचबोर्ड्स पर लगा दें और एक सॉफ्ट ब्रश की मदद से रगड़ते हुए इसे क्लीन करें। टूथपेस्ट की मदद से जमी हुई गंदगी भी आसानी से क्लीन हो जाएगी।

शेविंग क्रीम का करें इस्तेमाल

टूथपेस्ट के अलावा शेविंग क्रीम की मदद से भी काले पड़ गए स्विचबोर्ड को चमकाया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में शेविंग क्रीम निकाल लें और अब इसे थोड़ी-थोड़ी मात्रा में लेकर स्विच बोर्ड पर लगा दें। 2 मिनट के लिए इसे यूं ही छोड़ दें। इसके बाद टूथब्रश की मदद से रगड़ते हुए स्विच बोर्ड के दाग धब्बों को साफ करें। बाद में हल्के गीले कपड़े से इसे अच्छे से पोंछ दें। इस तरह से काला पड़ा हुआ स्विचबोर्ड भी एकदम चमक जाएगा।

नींबू और बेकिंग सोडा से साफ करें स्विच बोर्ड

स्विचबोर्ड की काली और जिद्दी गंदगी को क्लीन करने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक कप में नींबू का रस लें और इसमें बेकिंग सोडा पाउडर मिलाकर मिक्स करें। अब एक टूथब्रश पर इस मिक्सचर को लगाकर इससे स्विच बोर्ड को रगड़कर साफ करें। जब सारे दाग निकल जाए तो कॉटन के कपड़े को हल्का गीला करके अच्छे से पोंछ दे।

नेल पेंट रिमूवर से रिमूव करें स्विच बोर्ड की गंदगी

स्विचबोर्ड की जमी हुई चिकनी गंदगी को नेलपेंट रिमूवर की मदद से भी क्लीन किया जा सकता है। लिक्विड नेलपेंट रिमूवर को एक कॉटन में अच्छे से डिप करें। अब इस कॉटन से स्विच बोर्ड को रगड़ते हुए क्लीन करें। ऐसा करने से स्विचबोर्ड पर जमी हुई सभी गंदगी क्लीन होने लगेगी। एक बार में अगर स्विच बोर्ड अच्छे से साफ ना हो तो इस प्रक्रिया को दोहराएं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें