गाड़ी में भरे बारिश के पानी ने गंदी कर दी कार तो इस तरह करें साफ, इस ट्रिक से बदबू भी होगी दूर
- Car Cleaning Tips: बारिश के मौसम में जगह-जगह पानी भर गया। जिसकी वजह से कुछ लोगों की गाड़ी के अंदर भी पानी भर गया। जिसके बाद गाड़ी काफी गंदी हो गईं और बदबू भी आने लगी। अगर आपकी गाड़ी भी गंदी हो गई है तो इन तरीकों से साफ करें और बदबू से छुटकारा पाने के लिए इस ट्रिक को अपनाएं।
बारिश के बाद ज्यादातर लोग गाड़ी में पानी भरने की वजह से परेशान हो जाते हैं। गाड़ी में भरा पानी तो जैसे-तैसे करके निकल जाता है। लेकिन गंदगी को साफ करना मुश्किल हो जाता है। वहीं गंदे पानी भरने की वजह से गाड़ी से अजीब बदबू भी आने लगती है। इस बदबू से निपटने के लिए आप एक सिंपल ट्रिक को अपना सकते हैं। यहां जानिए गाड़ियों को साफ करने का तरीका और इसकी बदबू से कैसे निपटें।
कैसे करें गाड़ी साफ
1)सबसे पहले करें ये काम
कार की सफाई के लिए सबसे पहले गाड़ी से कार्पेट को निकाल लें। फिर एक बाल्टी में पानी भरें और इसमें वॉशिंग पाउडर मिक्स करें। अच्छे से मिलाने के बाद कार्पेट को इसमें कुछ देर के लिए भिगो दें। कम से कम 30 मिनट बाद कार्पेट बाहर निकालें और फिर ब्रश से इसे साफ करें। इसे साफ पानी से धोएं और फिर धूप में सुखा दें।
2) ब्रश से करें गाड़ी की सफाई
कार्पेट साफ करने के बाद गाड़ी को साफ करने की बारी आती है। इसके लिए अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर है तो उसे यूज करें वर्ना झाड़ू से साफ करें। जब डस्ट इकट्ठी हो जाए तो गाड़ी को ब्रश से साफ करें। ब्रश से पहले ड्राई क्लीनिंग करनी है। जब सारी धूल और डस्ट निकल जाए तो फिर सीट को भी इसी तरह से साफ करें।
3) लिक्विड करें तैयार
एक स्प्रे बोतल में सर्फ, नींबू के रस और बेकिंगो सोड़ा का लिक्विड तैयार करें। फिर इसे सप्रे करते हुई फ्लोर, सीट और स्टेरिंग को साफ साफ कर लें। गाड़ी के ऐसी विंडो को साफ करने के लिए आप टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छे साफ करने के बाद एक साफ कपड़े को गीला करें और फिर पूरी कार को उससे साफ करें।
इस ट्रिक से दूर होगी बदबू
कार से गंदी बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए अपनी कार के फर्श या बदबूदार जगह पर बेकिंग सोडा पाउडर छिड़कें, इसे 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद ही सफाई करें। आप कॉफी का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हवा को बेअसर करने और गंदी बदबू को खत्म करने में ये काफी मदद करती है। इसके लिए कॉफी बीन्स का इस्तेमाल करें। अगर इन दोनों तरीकों को अपनाने के बाद भी कार से गंदी बदबू खत्म न हो तो आप नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।