स्टाइल और कंफर्ट दोनों चाहिए तो डिस्काउंटेड प्राइस पर ऑर्डर करें चिकनकारी कुर्ता
संक्षेप: Prime Members के लिए Amazon Great Indian Festival Sale लाइव हो चुका है। साल सबसे बड़े सेल के ऑफर्स का फायदा उठाएं और अट्रैक्टिव डिस्काउंटेड प्राइस पर आर्डर करें अपना पसंदीदा चिकनकारी कुर्ता।
प्रोडक्ट्स के सुझाव
चिकनकारी फॉरएवर ट्रेडिंग एंब्रॉयडरी है, जिसे लोग सालों से पसंद करते आ रहे हैं। इनका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होगा। फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, और सभी अपनी-अपनी तैयारी में जुट होंगे। तो क्यों न इस बार त्योहारों पर चिकनकारी कुर्ते की शॉपिंग की जाए। Amazon Great Indian Festival Sale के मौके पर चिकनकारी कुर्ता पर कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स उपलब्ध मिल जाएंगे। तो एक बार इन्हें जरूर एक्सप्लोर करें। यहां कॉटन से लेकर सिल्क और जॉर्जेट फैब्रिक के कुर्ता उपलब्ध हैं।


Ada का प्योर कॉटन फैब्रिक से तैयार कुर्ता एक परफेक्ट आउटफिट ऑप्शन है। कॉटन फैब्रिक पर की गई एंब्रॉयडरी बेहद आकर्षक लग रही है। वहीं इसकी फैब्रिक हल्की और मुलायम है, जो गर्म मौसम में भी कंफर्टेबल महसूस होगी। Amazon पर इसके कई अन्य रंग विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें आप डिस्काउंटेड प्राइस पर घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं।
इस तरह स्टाइल करें: इसे ब्ल्यू बैगी जींस या प्लाजो के साथ पेयर करें। बड़े झुमके और बैंगल्स के साथ स्टाइल करें।
कॉटन ब्लेंड फैब्रिक पर की गई चिकन एंब्रॉयड्री इस कुर्ते का आकर्षण बढ़ा रही हैं। इस पर बेहद बारीकी से चिकनकारी वर्क किया गया है। इस स्टाइलिश कुर्ता को किसी भी बॉटम वियर के ऊपर कैरी किया जा सकता है। ये ऑफिस से लेकर आउटिंग पर आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करेंगे। कॉलेज गर्ल्स को भी ये कुर्ता बेहद पसंद आएगा। इस समय इस कुर्ते पर 83% का ऑफ मिल रहा है, तो बिना इंतजार किए इसे फौरन ऑर्डर करें।
इस तरह स्टाइल करें: सफेद प्लाजो या ब्लू जींस के साथ पेयर करें। फिर अपनी पसंदीदा एक्सेसरीज के साथ स्टाइल करें।
EthnicJunction का सिल्क ब्लेंड फैब्रिक से तैयार चिकनकारी एंब्रॉयडरी नायरा कट कुर्ता देखने में जितना आकर्षक है, पहनने पर उतना ही आरामदायक महसूस होगा। इसकी फैब्रिक बेहद हल्की और आरामदायक है, जिसे लंबे समय तक कैरी कर सकती हैं। खासकर फेस्टिव सीजन में इसकी मदद से सिंपल और एलिगेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। इसका एंब्रॉयडरी पैटर्न काफी आकर्षक है, जो आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस समय इस प्रोडक्ट पर 78% का अट्रैक्टिव डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है।
इस तरह स्टाइल करें: इसे बैगी जींस या प्लाजो के साथ पेयर करें। साथ में झुमके और हाथों में बैंगल्स के साथ स्टाइल करें।
ETHNIC JUNCTION का जॉर्जेट फैब्रिक से तैयार चिकनकारी एंब्रायडरी अनारकली कुर्ता का लुक काफी आकर्षक है। इसे सभी बॉडी टाइप की महिलाएं अपने अनुसार स्टाइल कर सकती हैं। खासकर जिन्हें कंफर्टेबल कपड़े पसंद हैं, उनके लिए ये एक परफेक्ट विकल्प है। इसपर बारीकी से चिकनकारी एंब्रायडरी की गई है, जिसकी डिटेलिंग इस कुर्ती के लुक में चार चांद लगा रही है। इस बार फेस्टिव सीजन में 85% के ऑफ के साथ इसे आज ही ऑर्डर करें।
इस तरह स्टाइल करें: इसे फ्लेयर्ड प्लाजो के साथ या स्किनी जींस के साथ पेयर करें। साथ में ब्रेसलेट या बैंगल्स पहनें।
क्या आपको भी अपने कंफर्ट जोन में स्टाइलिश दिखना पसंद है? तो इस लखनवी चिकनकारी एंब्रायडरी स्ट्रेट कुर्ता को आपके लिए बनाया गया है। इसकी कॉटन फैब्रिक हल्की और मुलायम है, जो बॉडी को कंफर्टेबल रखती है। ऑफिस जाना हो या कॉलेज आप इसे मिनटों में स्टाइल कर सकती हैं। Amazon पर इसके 2 रंग विकल्प उपलब्ध हैं, अपने पसंद अनुसार किसी भी विकल्प को घर बैठे ऑर्डर करें।
इस तरह स्टाइल करें: इस कुर्ती को ब्ल्यू बैगी जींस या प्लाजो के साथ पेयर करें। साथ में छोटे झुमके और हाथों में बैंगल्स के साथ स्टाइल करें।
VAIRAGEE का रेयान मेटेरियल से तैयार स्ट्रेट लखनवी कुर्ता की फैब्रिक बेहद आरामदायक और हल्की है, जो हवादार भी है। फेस्टिवल्स पर इसे कैरी करने के साथ ही साथ ऑफिस वियर के तौर पर भी कैरी कर सकती हैं। अगर आप स्टाइल और कंफर्ट दोनों को प्राथमिकता देती हैं, तो इसे जरूर ट्राई करें। इस पर आपको 73% का डिस्काउंट मिल रहा है। साल के सबसे बड़े सेल का फायदा उठाते हुए, इसे आज ही ऑर्डर करें।
इस तरह स्टाइल करें: इसे प्लाजो या जींस के साथ पेयर करें। साथ में झुमके, रिंग इयरिंग्स और हाथों में बैंगल्स के साथ स्टाइल करें।
रेयान ब्लेंड फैब्रिक से तैयार इस चिकनकारी कुर्ती को खासकर उन महिलाओं के लिए बनाया गया है, जिन्हें अपनी आउटफिट में कंफर्ट और फैशन दोनों चाहिए होता है। इस आरामदायक आउटफिट को ऑफिस वियर से लेकर कॉलेज वियर के तौर पर कैरी कर सकती हैं। इस पर बड़ी डिटेलिंग के साथ चिकनकारी वर्क किया गया है, जो इसके आकर्षण में चार चांद लग रहा है। इसपर 84% का ऑफ मिल रहा है, तो ज्यादा इंतजार न करें, मोबाइल उठाएं और इसे आज ही ऑर्डर करें।
इस तरह स्टाइल करें: इसे बैगी जींस, प्लाजो या लांग स्कर्ट के साथ साथ पेयर करें। साथ में झुमके और हाथों में बैंगल्स पहनें।
ANNI DESIGNER का कॉटन ब्लेंड फैब्रिक से तैयार ये चिकनकारी कुर्ता आप सभी को बेहद पसंद आएगा। खासकर फेस्टिवल्स पर कैरी करने के लिए ये एक परफेक्ट ऑप्शन है। इस पर की गई एंब्रॉयडरी इसके आकर्षण में चार-चार लग रही है। साथ ही इस पर 81% का ऑफ मिल रहा है। एक ही कुर्ते में आपको इतनी वैरायटी मिल रही है। तो क्यों न सेल के डिस्काउंटेड प्राइस का फायदा उठाते हुए इसे आज ही ऑर्डर करें।
इस तरह स्टाइल करें: इसे ब्ल्यू जींस या सफेद प्लाजो के साथ पेयर करें। साथ में छोटे इयरिंग्स और हाथों में बैंगल्स के साथ इसे स्टाइल करें।

लेखक के बारे में
Anjali Kumariलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




