Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़thanksgiving day 2024 know why celebrate this day history significance when celebrated

आखिर क्यों हुई थैंक्सगिविंग डे मनाने की शुरुआत, जानें क्या है इतिहास

Thanksgiving Day 2024: अमेरिका, कनाडा जैसे कई देशों में थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है। जानें क्या है आखिर इस दिन को मनाने का इतिहास और क्यों हुई इसकी शुरुआत।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 28 Nov 2024 06:26 AM
share Share
Follow Us on

28 नवंबर को अमेरिका जैसे देशों में थैंक्सगिविंग डे मनाया जा रहा है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य बेहद खास है। दरअसल, थैंक्सगिविंग डे किसी भी उस इंसान को धन्यवाद कहने और अपना आभार व्यक्त करने का दिन है, जिसने कभी ना कभी आपकी मदद की। आपका साथ दिया और मुश्किलों से निकालकर चेहरे पर मुस्कुराहट लाई। अमेरिका, कनाडा, ब्राजील, जर्मनी जैसे कई सारे देशों में नंवबर के चौथे गुरुवार को थैंक्सगिविंग डे मनाते हैं।

क्यों मनाते हैं थैंक्सगिविंग डे

थैंक्सगिविंग डे केवल लोगों का आभार व्यक्त करने और थैंक्यू कहने का ही दिन नही है बल्कि ये दिन नॉर्थ अमेरिका का ट्रेडिशनल फेस्टिवल होता है जो खेती से जुड़ा हुआ है। इस दिन लोग एक दूसरे को गिफ्ट देते हैं और साथ में डिनर एंज्वॉय करते हैं। नवंबर के चौथे गुरुवार को ये दिन मनाने के साथ ही छुट्टियों की भी शुरुआत हो जाती है और लोग फिर क्रिसमस की तैयारियों में लग जाते हैं।

क्या है थैंक्सगिविंग डे का इतिहास

थैंक्सगिविंग डे के इतिहास को लेकर कई तरह की कहानियां है। ब्रिटानिका के मुताबिक थैंक्सगिविंग डे की शुरुआत अमेरिका में हुई। मुख्य रूप से से त्योहार किसानों का त्योहार है जो फसलों के अच्छा होने पर भगवान को धन्यवाद देने के लिए शुरु हुआ। इस फेस्टिवल को मनाने के इतिहास में से एक है कि 1621 में खेत और जमीन पर कब्जा करने वाले नई जनजाति वेम्पेनोग ने शुरू किया था। जिन्होंने अपने पड़ोसियों को अच्छी खेती होने के बाद धन्यवाद देने के लिए पार्टी रखी थी।

लेकिन थैंक्सगिविंग डे नेशनल हॉलिडे 1863 तक नहीं बना था। प्रेसीडेंट जॉर्ज वाशिंगटन ने 26 नवंबर गुरुवार को पब्लिक थैंक्सगिविंग नाम दिया था। अब्राहम लिंकन ने 1863 में थैंक्सगिविंग डे को हॉलिडे घोषित किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें