गर्मियों में घर को ठंडा बनाए रखेंगे ये 5 टिप्स, नहीं पड़ेगी एसी-कूलर चलाने की जरूरत
- Tips to keep home cool in summer: क्या आप इस समर सीजन गर्मी से निपटने के लिए कोई ऐसा उपाय नहीं जानना चाहेंगे, जो आपके घर को नेचुरली ठंडा बनाए रखकर आपका कूल और पैसे बचाए रखें। आइए जानते हैं घर को ठंडा बनाए रखने वाले ऐसे ही कुछ आसान उपाय।

गर्मियों का मौसम हर साल अपने साथ पसीना, घमौरियां, रैशज, सनटैन जैसी परेशानियां भी साथ लेकर आता है। जिससे राहत पाने के लिए लोग सबसे पहले घर में घुसते ही एसी या कूलर ऑन करते हैं। घंटों एसी और कूलर चलाए रखने से बिजली का बिल कई गुना बढ़ जाता है। मौसम विभाग की मानें तो इस साल गर्मियों में तापमान सामान्य से अधिक बना रहेगा। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल गर्मी ज्यादा पड़ेगी। हो सकता है आपके घर में तो अभी से पंखे चलने भी शुरू हो गए हो या फिर अगले वीकेंड आप एसी की सर्विस करवाने की भी सोच रहे हों। लेकिन क्या आप इस समर सीजन गर्मी से निपटने के लिए कोई ऐसा उपाय नहीं जानना चाहेंगे, जो आपके घर को नेचुरली ठंडा बनाए रखकर आपका कूल और पैसे बचाए रखें। आइए जानते हैं घर को ठंडा बनाए रखने वाले ऐसे ही कुछ आसान उपाय।
गर्मियों में घर को ठंडा बनाए रखेंगे ये उपाय
घर के दरवाजे बंद रखें
गर्मियों में अगर आप चाहते हैं कि आपका घर ठंडा बना रहे तो दोपहर के समय घर के खिड़की और दरवाजे बंद रखें। दिन के इस समय गर्मी अचानक से बढ़ जाती है। ऐसे में दोपहर में पर्दे लगाकर रखें। कूलर चलाने की जगह घर को ठंडा बनाए रखने का यह अच्छा ऑप्शन है।
छत पर पानी का छिड़काव
घर को ठंडा बनाए रखने के लिए आप छत पर पानी का छिड़काव कर सकते हैं। छत पर सीधी धूप पड़ने से कमरा जल्दी गर्म हो जाता है। जिसकी वजह से ऊपर के कमरे में रहने वाले लोग गर्मी से परेशान होने लगते हैं। अगर आपका हाल भी हर साल गर्मियों में कुछ ऐसा होता है तो आप घर की छत पर पानी का छिड़काव कर सकते हैं।
बिजली उपकरणों का करें कम यूज
बाहर ही नहीं घर के अंदर की गर्मी को भी कम करने के लिए बिजली से चलने वाले उपकरणों का कम से कम प्रयोग करें। ऐसा करने से घर के अंदर गर्मी नहीं होगी।
हल्के रंग के पर्दे और बेडशीट
गर्मियों के मौसम में घर को ठंडा बनाए रखने के लिए हल्के रंग के पर्दे और बेडशीट का यूज करना सही रहता है। गर्मियों में हल्के रंग यूज करने से गर्मी का एहसास कम होता है।
इंडोर पौधों की लें मदद
कमरे में लगे पौधे गर्म हवा को ठंडा बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। दरअसल, पौधे वाष्पीकरण (transpiration) की प्रक्रिया के जरिए हवा में नमी बढ़ाते हैं, जिससे कमरे का तापमान कम हो जाता है और वो ठंडा बना रहता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।