World Photography Day: यादगार फोटो खिंचवानी है तो इन पोज टिप्स को रखें याद
Pose Tips: वर्ल्ड फोटोग्राफी डे पर फोटो खींचने की स्किल के साथ पोज देने की स्किल के बारे में भी जान लें। जिससे किसी भी खूबसूरत नजारों के सामने आपकी परफेक्ट पिक्चर आए और आप उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें

आजकल फोटोग्राफी का जमाना है। लेकिन फोटोग्राफर और कैमरा कितना भी अच्छा हो अगर आप पोज अच्छा नहीं देंगे। तो सारी फोटो बिगड़ जाएगी। कुछ लोगों को अक्सर यहीं शिकायत रहती है कि उनकी फोटो अच्छी नहीं आती। अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो इन स्टाइलिंग पोज को याद रखें। फिर देखें कैसे हर वीकेंड मस्ती की फोटोज यादगार बन जाएंगी और आप हर बार सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे।
बॉडी को रिलैक्स करें
घूमने-फिरने निकले हैं और खूबसूरत नजारा देखकर फोटो खिंचाने का मन होने लगा। लेकिन एक भी फोटो अच्छी नहीं आई, तो सबसे पहले इन टिप्स को फॉलो करें।
-अपनी बॉडी और चेहरे को रिलैक्स करें। गहरी सांस लें और शोल्डर को रिलैक्स कर लें। कोई अच्छी बात सोंचे और धीरे से मुस्कुराएं। ऐसे में आपके चेहरे पर ग्लो और स्माइ दोनों साथ दिखेगी।
-एक जगह खड़े होकर पोज नहीं दे पाते तो मूविंग फोटोज खिंचवाएं। डांस करते हुए. वॉक करते हुए या बोलते हुए कई पोज अच्छे आ जाते हैं।
-चेहरे पर स्माइल हमेशा अच्छी लगती है। इसलिए हंसते हुए पोज दें। इससे फोटोज खूबसूरत आती हैं।
डबल चिन छिपाएं
अगर आप अपनी डबल चिन को छिपाना चाहती हैं तो पोज देते वक्त अपने कानों को कैमरे के फ्रंट में रखें। ये सुनने में अजीब लग रहा लेकिन इससे फोटो में आपकी गर्दन लंबी दिखेगी और डबल चिन आसानी से हाइड हो जाएगी।
-पोज देने का कोई आइडिया याद नहीं आ रहा तो हिप पर हाथ रखकर स्माइल दें। हालांकि हाथ रखते समय केयरफुल रहें नहीं तो पोज अच्छा नहीं लगेगा।
पीछे मुड़कर देखें
अगर आप फ्रंट से कैमरे के सामने परफेक्ट नहीं लगतीं तो ये पोज याद रखें। पीछे मुड़कर कैमरे में देखें। ये पोज काफी अट्रैक्टिव लगेगा और परफेक्ट पोज देते बनेगा। इस पोज में आप स्लिम और कर्वी दिखेंगी।
