फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलWorld Environmental Health Day: पर्यावरण बचाने के लिए अपनी छोटी-छोटी आदतों में करें बदलाव, खतरों से होगा बचाव

World Environmental Health Day: पर्यावरण बचाने के लिए अपनी छोटी-छोटी आदतों में करें बदलाव, खतरों से होगा बचाव

Tips to Save Environment: अगर आप अपनी आदतों में छोटे-छोटे बदलाव कर लेते हैं तो पर्यावरण को बचाना आसान हो जाता है। वर्ल्ड पर्यावरण हेल्थ डे पर जानिए पर्यावरण बचाने के आसान तरीके।

World Environmental Health Day: पर्यावरण बचाने के लिए अपनी छोटी-छोटी आदतों में करें बदलाव, खतरों से होगा बचाव
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 08:31 AM
ऐप पर पढ़ें

पर्यावरण की रक्षा करना ना केवल एक जिम्मेदारी है, बल्कि ये यह सभी का  कर्तव्य है जो हमें करना चाहिए। अपनी जरूरतों को पूरा करने के चक्कर में हमने प्रकृति-पर्यावरण को कब इतना बर्बाद कर दिया पता ही नहीं चला। इस गलती के परिणां सभी भोग रहे हैं। कहीं शहर सूख रहे हैं तो कहीं बाढ़ जैसी आपदा है। कहीं कूड़ों का पहाड़ लगा है तो कहीं भूकंप से तबाही हो रही है। इन सबके बावजूद हमने प्रकृति को नुकसान पहुंचाना नहीं छोड़ा है। ऐसे में आप वर्ल्ड पर्यावरण हेल्छ डे पर जानिए पर्यावरण बचाने के आसान तरीके-

पब्लिक ट्रंसपोर्ट का इस्तेमाल 
सभा को अपनी गाड़ी में बैठ कर घूमने जाना अच्छा लगता है। लेकिन पर्यावरवण चलाने के बजाय सार्वजनिक परिवहन बचाने का एक तरीका है, जिससे आप पर्यावरण की रक्षा में मदद कर सकते हैं वह है पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना। या फिर पैदल चलना, बाइक पर जाना शामिल है। इससे न केवल आपका कार्बन फुटप्रिंट कम होगा, बल्कि आपको कुछ व्यायाम करने और अपनी हेल्थ में सुधार करने में भी मदद मिलेगी।

बिजली बचाएं
अपनी बिजली का इस्तेमाल कम करना पर्यावरण की सुरक्षा का एक आसान तरीका है। जब लाइटें इस्तेमाल में न हों तो लाइटें बंद कर दें और इलेक्ट्रॉनिक्स के प्लग निकाल दें । ऐसा करके भी आप पर्यावरण को बचा पाएंगे।

पेड़ लगाएं-
एक पेड़ लगाएं और उसकी देखभाल करें। साल में एक पेड़ लगाना पर्यावरण में योगदान देने का एक आसान तरीका है। पेड़ पर्यावरण से कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित करते हैं, जो ग्रीनहाउस गैस प्रदूषण को कम करने का काम करता है। इसके अलावा पेड़ छाया देता हैं, जो आपके घर को ठंडा करने के लिए अच्छा है। 

सिंगल यूज प्लास्टिक से बचें
सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे प्लास्टिक बैग, पानी की बोतलें और बर्तन, प्लास्टिक प्रदूषण में मदद करते हैं। प्लास्टिक के प्रॉडक्ट्स को न खरीदें। इनकी जगह ग्लास या मेटल कंटेनर में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स खरीदें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें