सुबह की करनी हो टेस्टी शुरुआत तो नाश्ते में बनाएं अमृतसरी छोले भटूरे, स्वाद ही नहीं मौसम का मजा भी होगा दोगुना winter most popular punjabi breakfast recipes : Punjabi street style tasty amritsari chole bhature recipe in Hindi, लाइफस्टाइल - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़winter most popular punjabi breakfast recipes : Punjabi street style tasty amritsari chole bhature recipe in Hindi

सुबह की करनी हो टेस्टी शुरुआत तो नाश्ते में बनाएं अमृतसरी छोले भटूरे, स्वाद ही नहीं मौसम का मजा भी होगा दोगुना

Punjabi Kitchen Recipes: सर्दियों का मौसम हो और सुबह के नाश्ते में गर्मा-गर्म टेस्टी मसालेदार चटपटे अमृतसरी छोले भटूरे खाने को मिल जाएं तो मौसम का मजा दोगुना हो जाएगा।अमृतसरी छोले...

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 11 Jan 2021 06:40 PM
share Share
Follow Us on
सुबह की करनी हो टेस्टी शुरुआत तो नाश्ते में बनाएं अमृतसरी छोले भटूरे, स्वाद ही नहीं मौसम का मजा भी होगा दोगुना

Punjabi Kitchen Recipes: सर्दियों का मौसम हो और सुबह के नाश्ते में गर्मा-गर्म टेस्टी मसालेदार चटपटे अमृतसरी छोले भटूरे खाने को मिल जाएं तो मौसम का मजा दोगुना हो जाएगा।अमृतसरी छोले भटूरे पंजाब की स्ट्रीटफूड रेसिपी है जिसे सुबह के नाश्ते में परोसा जाता है। तो आइए जान लेते हैं कैसे बनाएं जाते हैं रेस्टोरेंट स्टाइल अमृतसरी छोले भटूरे।

छोले भटूरे की सामग्री-
-2 कप चने
-चाय पत्ती-गर्म
-सूखा आवंला
-1 तेजपता
-1 दालचीनी स्टिक
-2 इलाइची
-1 टी स्पून जीरा
-1 बड़ी इलाइची
-8 काली मिर्च के दाने
-3 लौंग
-2 प्याज, टुकड़ों में कटा हुआ
-1 टी स्पून लहसुन
-1 टी स्पून अदरक
-1 टी स्पून हल्दी पाउडर
-1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
-1 टी स्पून धनिया पाउडर
-1 टी स्पून जीरा पाउडर
-3 टी स्पून नमक
-1 कप पानी
-1 टमाटर , टुकड़ों में कटा हुआ
-1 गुच्छा हरा धनिया
-1 टी स्पून यीस्ट
-1/2 टी स्पून चीनी
-2 कप मैदा
-1/2 कप गेंहू का आटा

छोले बनाने का तरीका-
छोले बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन लें। उसमें छोले के साथ चाय पत्ती और सूखे आवंला डालकर उबाल लें। अब एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। तेल गर्म होने पर पैन में तेजपता, दालचीनी, जीरा, काली मिर्च और लौंग डालें।अब इसमें प्याज डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। अब इसमें लहसुन, अदरक, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं। अब इस मिश्रण में पानी मिलाते हुए इसमें उबले हुए छोले और कटा हुआ टमाटर डालें। इसे अच्छे से मिलाने के बाद दूसरे कुकर में निकाल लें। हरा धनिया डालकर प्रेशर कुकर में पकाएं।

भटूरे बनाने के लिए-
एक बाउल में यीस्ट लें और थोड़ी चीनी और पानी डालें।इसे अच्छे से मिलाएं।एक बड़े बाउल में मैदा लें, थोड़ा सा गेंहू का आटा, नमक और यीस्ट को मिक्स करें।इसे हल्का सा मिक्स करके पानी मिलाएं।इसे मिलाकर आटा गूंथ लें।अब इस आटे को गीले कपड़े से ढककर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें ताकि उसमें खमीर आ जाए।थोड़ा सा आटा लेकर इसकी रोटी बना लें।एक पैन में तेल गर्म करके इन्हें फ्राई कर लें।गर्मागर्म सर्व करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।