चेहरे पर ग्लो के लिए कर रही हैं फेशियल, इन गलतियों से बचें
Mistakes To Avoid After Facial: त्वचा को साफ करने, एक्सफोलिएट करने और पोषण देने के लिए फेशियल करवाते रहना चाहिए। फेशियल कराने के बाद आपको कुछ कॉमन गलतियों से बचना चाहिए। यहां जानिए-

इस खबर को सुनें
Facial Ke Baad Kya Nahi Karna Chahiye: त्वचा की देखभाल करने के लिए फेशियल जरूरी होता है। स्किन को साफ करने, एक्सफोलिएट करने और पोषण देने का ये बेहतरीन तरीका है। ये स्किन को यंग बनाने में मदद करता है। हालांकि, कुछ गलतियों के कारण स्किन ग्लो नहीं आता है। ऐसे में यहां हम बता रहे हैं फेशियल कराने के बाद आपको किन गलतियों से बचना चाहिए।
फेस वॉश का ना करें यूज
कोशिश करें कि आप ईवनिंग के समय फेशियल करवाएं ताकि इसे करवाने के बाद आप घर पर रिलेक्स कर सकते हैं। इसी के साथ फेस वॉश करने से बचें। कोशिश करें की आप 12 घंटे तक चेहरे पर कुछ ना लगाएं। चेहरे को साफ करने के लिए आप सिर्फ पानी का यूज करें।
मेकअप करने से बचें
फेशियल के बाद स्किनकेयर और मेकअप करने से आपको बचना चाहिए, क्योंकि ये आपके पोर्स में जा सकता है। जिसके बाद एक्ने और पिंपल्स की समस्या हो सकती है। इसके अलावा फेशियल के बाद स्किन को सांस लेने की जरूरत होती है। इसलिए फेशियल के कुछ दिनों बाद तक टोनर और एक्स्फोलिएटर के इस्तेमाल से बचें।
स्किन को बार-बार ना करें टच
फेशियल के बाद अपने चेहरे पर बार-बार न छुएं क्योंकि फेशियल के बाद पोर्स खुल जाते हैं। ऐसे में अगर आप चेहरे को बार बार छूती हैं तो हाथों पर लगी गंदगी से स्किन को परेशानी हो सकती है।
धूप में जाने से बचें
फेशियल के बाद स्किन सेंसेटिव हो जाती है। ऐसे में धूप, धूल या गंदगी में बाहर निकलने से बचें। फेशियल के बाद घर से बाहर जाने से बचें। इससे आपके त्वचा का ग्लो और फ्रेशनेस कम नहीं होगी। कई लोगों को फेशियल के बाद बाहर जाने से एलर्जी भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Aloe Vera Facial At Home: करवा चौथ पर बिना खर्चे के चाहिए पार्लर जैसा निखार, एलोवेरा से यूं करें फेशियल