शादी फंक्शन में ट्रेंड हो रही है Flash Mob Dancing, जानिए क्या है ये और रिश्तेदारों के साथ कैसे करें इसकी तैयारी
Flash Mob Dancing: शादी फंक्शन में इन दिनों फ्लैश मॉब डांस काफी ट्रेंड कर रहा है। घर में जल्द शादी होने वाली है तो आप भी इस ट्रेंड को फॉलो कर सकते हैं। देखें क्या है ये और कैसे करें इसकी तैयारी-

इस खबर को सुनें
शादी को लेकर हर कोई एक्साइटिड रहता है। लड़का या लड़की दोनों ही अपनी शादी को लेकर कई सारे सपने देखते हैं। शादी में क्या-कैसे होगा, जगह, खाना-पीना से लेकर आउटफिट तक सब कुछ परफेक्ट चाहते हैं। इन सभी के साथ शादी में एंजॉयमेंट भी पूरा होना जरूरी है। शादी में संगीत सेरेमनी के अलावा हर प्री-वेडिंग सेरेमनी के लिए लोग डांस की पूरी तैयार करते हैं। ऐसें में इन दिनों फ्लैश मॉब डांस काफी ज्यादा ट्रेंड में है। अगर आपको नहीं पता की फ्लैश मॉब डांस क्या है, तो यहां हम बता रहे हैं कि आखिर क्या है फ्लैश मॉब डांस और कैसे कर सकते हैं इसे रिश्तेदारों के साथ तैयार-
क्या है फ्लैश मॉब डांसिंग
ट्रैडिशनल तौर पर फ्लैश मॉब डांस तब होता है जब लोगों का एक ग्रुप सार्वजनिक जगह पर एक आकर्षक डांस स्टाइल के साथ लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है और फिर भीड़ को डांस करने के लिए इकट्ठा करता है। सरल शब्दों में समझें तो ये डांस लोगों को प्रभावित करता है और उनके रोजाना के लाइफस्टाइल के दौरान एक ब्रेक देता है। पहले ये सिर्फ डिपार्टमेंटल स्टोर, होटल लॉबी या फिर बस स्टैंड पर होता था, लेकिन समय के साथ फ्लैश मॉब संगीत फंक्शन में भी शामिल हो गया।
कैसे करें इसे रिश्तेदारों के साथ तैयार
फ्लैश मॉब डांस को आप हल्दी या फिर मेहंदी सेरेमनी के लिए तैयार कर सकते हैं। इसे करने के लिए पहले कुछ गानों को सिलेक्ट करें और फिर आप इसके ईजी स्टेप तैयार करें। स्टेप ऐसे रखें जो बच्चे और बड़े दोनों आसानी से कर सकें। फिर अपना एक डांस वीडियो रिकॉर्ड करें और फिर अपने सभी रिश्तेदारों को स्टेप्स भेज दें। अब हल्दी या मेहंदी सेरेमनी पर फ्लैश मॉब डांस से रॉक करें।
अनुपमा की पाखी ने संगीत सेरेमनी के लिए रखी ग्लिट्ज एंड ग्लैम थीम, इस तरह आप भी करें सेट