Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़what are the reasons of prostate cancer and early signs

Prostate Cancer Early Signs : प्रोस्टेट कैंसर के इन तीन शुरुआती लक्षणों को पहचानकर जल्दी कराएं मेडिकल ट्रीटमेंट

प्रोस्टेट कैंसर का कारण स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है, ऐसे कई कारक हैं जो इस बीमारी की वजह बन सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ता जाता है। आइए, जानते हैं फैक्ट्स

Pratima Jaiswal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 16 July 2022 02:21 PM
share Share
Follow Us on

प्रोस्टेट कैंसर को साइलेंट किलर कहा जाता है क्योंकि इसके लक्षण बेहद आम होते हैं, जिन पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते। प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में आमतौर पर होने वाले कैंसर में से एक है। ऐसे में आपको प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानना चाहिए। प्रोस्टेट कैंसर का कारण स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं है, ऐसे कई कारक हैं जो इस बीमारी की वजह बन सकते हैं। जैसे-जैसे आपकी उम्र बढ़ती है, प्रोस्टेट कैंसर का खतरा बढ़ता जाता है। 80 साल से ऊपर के लोगों में यह बीमारी अधिक आम हो जाती है। वहीं, अगर किसी रक्त संबंधी को पहले से ही प्रोस्टेट कैंसर है, तो आपको समान जीन के कारण कैंसर होने का ज्यादा खतरा होता है। इसके अलावा मोटे होने से आपको प्रोस्टेट कैंसर का खतरा अधिक होता है। प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण हैं-

पेशाब के पैटर्न में बदलाव
बीमारी की शुरुआत के दौरान एक व्यक्ति को पेशाब के पैटर्न में बदलाव का अनुभव हो सकता है। आदमी को बार-बार पेशाब करने की इच्छा हो सकती है, खासकर रात के वक्त पेशाब बहुत बार आता है। यह व्यक्ति के सोने के पैटर्न को भी बिगाड़ सकता है।

 

पेल्विक में दर्द
बहुत से लोग दर्द को तब तक सहन करते हैं जब तक कि यह उन्हें अपने दैनिक काम करने में बाधा न डालने लगे। यहां तक ​​कि प्रोस्टेट कैंसर वाले लोगों के मामलों में भी यह देखा जाता है। कैंसर कोशिकाओं के प्रभाव के कारण हिप्स और पेल्विक में बहुत दर्द होता है।

 

पेशाब के दौरान दर्द
व्यक्ति को पेशाब करने में दर्द होता है और कभी-कभी ये पेशाब करना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण वह व्यक्ति मूत्राशय को ठीक से खाली नहीं कर पाता है।

 

कब लें डॉक्टर से सलाह 
आपको अगर शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो देर न करते हुए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। वहीं, अगर इसके लक्षण और गंभीर हो चुके हैं, तो आपको मेडिकल ट्रीटमेंट जरूर लेना चाहिए।
-मूत्र या वीर्य में रक्त
-पेल्विक में तेज दर्द
-बार-बार पेशाब आने की समस्या
-पेशाब करते समय जलन महसूस होना
-फिजिकल रिलेशन के दौरान दर्द
-पेशाब शुरू करने में मुश्किलें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें