फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलबेली फैट घटाने के लिए साइड प्लैंक करने के साथ लें यह फूड कॉम्बिनेशन

बेली फैट घटाने के लिए साइड प्लैंक करने के साथ लें यह फूड कॉम्बिनेशन

भागती-दौड़ती जिंदगी में ज्यादातर लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में मोटापे के अलावा भी पेट पर जमा फैट सबसे बड़ी समया में से एक है।ऐसे कई लोग हैं, जिनका वजन ज्यादा नहीं होता लेकिन उनके पेट पर...

बेली फैट घटाने के लिए साइड प्लैंक करने के साथ लें यह फूड कॉम्बिनेशन
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्ली Sun, 13 Jun 2021 09:35 AM
ऐप पर पढ़ें

भागती-दौड़ती जिंदगी में ज्यादातर लोग मोटापे की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में मोटापे के अलावा भी पेट पर जमा फैट सबसे बड़ी समया में से एक है।ऐसे कई लोग हैं, जिनका वजन ज्यादा नहीं होता लेकिन उनके पेट पर चर्बी जमा होती है।जिस वजह से उनका पेट हर ड्रेस पर अलग से दिखता है।ऐसे में अगर आप वजन नहीं, बल्कि पेट पर जमा फैट हटाना चाहते हैं, तो आपको वर्कआउट और डाइट का कॉम्बिनेशन ट्राई करना होगा।

 

डाइट में शामिल करें प्रोटीन, फाइबर  
आप रोजाना अपनी डाइट में प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ जैसे अंडे, मछली, दाल, सी फ़ूड शामिल करें।साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना है कि एक बार में ज्यादा खाना खाने की बजाय आप 2 घंटे के भीतर थोड़ा-थोड़ा खाना खाएं या आप एक टाइम में जितना भी खाना खाते हैं, उसे तीन-चार भागों में बांटकर 2 घंटों के अंतराल में खाएं। इसके अलावा आपको डाइट में फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करना है, जिससे आपका बैली फैट कम हो सके।

 

side plank

 

साइड प्लैंक (Plank) 
खाने में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा ज्यादा लेने से आपकी ऊर्जा बढ़ती है, जिससे आप फुर्ती से काम कर पाते हैं और आपकी कैलोरीज बर्न होती है। इससे आपका मोटापा नहीं बढ़ता।डाइट के साथ आपको साइड प्लैंक वर्कआउट में शामिल करना है जिससे आपके पेट की चर्बी तेजी से कम होने लग जाएगी।


कैसे करें साइड प्लैंक 
-प्लैंक सबसे पहले पेट के बल सीधा लेट जाएं।
-अब कोहनी को मोड़ें जैसा चित्र में दर्शाया गया है और बाजुओं के अगले हिस्से पर शरीर का भार डालें।
-फिर अपने शरीर को सीधा रखें और हिलाएं नहीं। पेट की मांसपेशियों को ढीला न छोड़ें।
-अपने सिर पर दबाव न डालते हुए जमीन की ओर देखें।
-क्षमता अनुसार इस अवस्था को बनाए रखें।
-प्लैंक एक्सरसाइज के दौरान धीरे-धीरे सांस लेते रहें और छोड़ते रहें।

इस डाइट और वर्कआउट को फॉलो करने से 15-20 दिनों में आपको इसका असर दिखाई देगा।

 

यह भी पढ़ें : हाथ-पैरों में होने वाले दर्द में राहत दिला सकते हैं ये 4 घरेलू उपाय

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें