Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़watching food videos can make you feel hungry and lead to weight gain

टेस्टी खाने के वीडियोज देखने से बढ़ सकता है मोटापा, रिसर्च में सामने आई वजह

अगर आप फूडी हैं तो आपको खाने-पीने के वीडियोज देखना जरूर पसंद होगा। कुकिंग के शौकीन हैं तो भी तरह-तरह की डिशेज बनाने के लिए वीडियोज देखते होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करने से आपका वजन बढ़ सकता...

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 4 March 2021 04:50 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप फूडी हैं तो आपको खाने-पीने के वीडियोज देखना जरूर पसंद होगा। कुकिंग के शौकीन हैं तो भी तरह-तरह की डिशेज बनाने के लिए वीडियोज देखते होंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करने से आपका वजन बढ़ सकता है। बीते दिनों हुई एक स्टडी के मुताबिक, टेस्टी खाने के वीडियोज देखने के बाद लोग ज्यादा खाने लगते हैं, जिसकी वजह से उनका वजन बढ़ने का खतरा रहता है।

 

लोगों पर हुई रिसर्च में ये बात आई सामने

यूनिवर्सिटी ऑफ सरी (Surrey) में हुई एक रिसर्च में वॉलंटियर्स को तीन में से एक टास्क चुनने को कहा गया- चीज रैप बनाएं, वीडियो देखें जिसमें कोई चीज रैप बना रहा हो, या फिर किसी ऐक्टिविटी जैसे पेटिंग करने के बाद बना बनाया चीज रैप खाएं।

 

वीडियो देखने वालों ने खाया ज्यादा खाना

इस शोध में यह पाया गया कि वीडियो देखने वाले वॉलंटियर्स ने तस्वीर पेंटिंग करने वालों से 14 परसेंट ज्यादा खाया। वहीं जिन्होंने अपना रैप बनाया था उन्होंने तस्वीर पेंटिंग करने वालों से 11 परसेंट ज्यादा खाया। 

 

हेल्दी फूड वीडियोज करेंगे मोटिवेट

रिसर्च से यह नतीजा भी निकला कि जब खाना बनता देखते हैं तो आपके कई सारे सेंस काम करते हैं। इस तरह से दिमाग और बॉडी खाने के लिए पहले से तैयार हो जाते हैं। ऐसे में इंसान को तेज भूख लगने लगती है और वह ज्यादा खा लेता है। स्टडी का डेटा सामने आने के बाद यह सलाह दी गई कि फूड वीडियोज देखने का सही तरीका यह है कि आप हेल्दी फूड वाले वीडियोज देखें। इससे आप हेल्थी फूड खाने के लिए मोटिवेट होंगे।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें