फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइलसर्दियों में घर में यूं बनाए रखें गमार्हट

सर्दियों में घर में यूं बनाए रखें गमार्हट

सर्दियों में घर में गमार्हट बनाए रखने के लिए चमकीले, चटख रंग के कुशन इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं या मोमबत्तियां जलाई जा सकती हैं। इससे आपको भी गमार्हट व सुकून का अहसास होगा।  * चमकीले और...

सर्दियों में घर में यूं बनाए रखें गमार्हट
नई दिल्ली, एजेंसी Thu, 14 Dec 2017 07:49 AM
ऐप पर पढ़ें

सर्दियों में घर में गमार्हट बनाए रखने के लिए चमकीले, चटख रंग के कुशन इस्तेमाल में लाए जा सकते हैं या मोमबत्तियां जलाई जा सकती हैं। इससे आपको भी गमार्हट व सुकून का अहसास होगा। 

* चमकीले और आरामदायक, स्पॉन्जी टेक्सटाइल के इस्तेमाल के लिए सर्दी सबसे उपयुक्त मौसम है। ऊन, फॉक्स फर या मखमल के कुशन को इस्तेमाल में लाएं।

* ठंडे फर्श पर नहीं चलें। फर्श पर रंगीन, खबूसूरत कालीन या दरी बिछाएं, जो न सिर्फ आपके पैरों को गर्म रखेंगे, बल्कि घर की खूबसूरती भी बढ़ाएंगे। आप चाहें तो स्टाइलिश, रंगीन कॉपेर्ट का चयन कर सकती हैं। 

* सर्दियों में दीवारों को चटख गर्म रंगों जैसे लाल, पीला, भूरा रंग से पेंट कराएं। इससे आपके घर को नया और स्टाइलिश लुक भी मिलेगा। 

* आप चाहें तो कई मोमबत्तियां जलाकर भी घर में गमार्हट बनाए रख सकती हैं। मोमबत्तियां आपको गमार्हट का अहसास दिलाने के साथ रूमानी अहसास भी दिलाएंगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें